INDvsENG: माइकल वॉन ने विराट कोहली पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
Published - 07 Feb 2021, 03:20 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पूरी तरह से पकड़ बनाए रखी है। पहले बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और अब गेंदबाज भी भारत के मजबूती बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। इस बीच अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज करार दिया है।
जो रूट हैं विराट कोहली से बेहतर
Joe Root aves 70.7 v spin, Kohli 69.0 ... But against off-spin specifically: Root 71.2, Kohli 53.1. !!! So @root66 is factually a better player of spin than Virat ... #Fact #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 7, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ वक्त से शांत है और इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भी वह सिर्फ 11 रन पर ही आउट हो गए। 2017 के बाद ये पहला मौका था, जब कोहली घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में ऑफ स्पिनर के सामने आउट हुए थे।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस मैच में दोहरा शतक लगा चुके हैं। विराट के सस्ते में आउट हो जाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनपर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए जो रूट को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया।
उन्होंने लिखा- 'जो रूट की स्पिन के खिलाफ 70.7 की औसत है, कोहली की औसत 69.0 है। लेकिन ऑफ स्पिन के खिलाफ जो रूट का औसत 71.2 है और विराट कोहली का महज 53.1. इससे साबित होता है कि जो रूट स्पिन के खिलाफ विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं।'
विराट कोहली के बल्ले से नहीं आ रही बड़ी पारी
दुनियाभर में अपनी निरंतरता के लिए मशहूर विराट कोहली इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। एक लंबा वक्त बीत चुका है, जब उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी। इस बीच विराट ने अपनी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत भी खो दी और अब वह रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
पिछली सात पारियों में उन्होंने क्रमश: 2, 19, 3, 14, 74, 4 और 11 रन बनाए। इसमें एकमात्र अर्धशतक आया, जो कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में लगाया था। अब इंग्लैंड के साथ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी विराट सिर्फ 11 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।
मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच पूरी तरह से मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ झुकता नजर आ रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की मदद से 578 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और तीसरे दिन के अंत में भारत का स्कोर 257-6 रहा।
अब यदि भारतीय टीम को मैच में वापसी करनी है, तो चौथे और पांचवें दिन पूरी तरह से डॉमिनेट करना होगा। वरना ये मैच भारत के हाथ से फिसल सकता है।