VIDEO: 6,6,6,6..., एशेज में जो रूट का धमाका, कंगारू गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक
Published - 17 Jun 2023, 05:35 AM

Table of Contents
Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज़ सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है जिसका पहला मुकबला एजबेस्टन बर्मिघम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक शुरुआत की. इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ में शुमार जो रूट (Joe Root) ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस मैच में जो रूट आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए जो आमतौर पर कम देखने को मिलता है. उन्होंने शानदार अंदाज़ में शतक जड़ा और अपने जश्न से स्टेडियम में बैठे दर्शकों का दिल भी जीत लिया.
Joe Root ने खेली आक्रामक पारी
118 रनों की खेली नाबाद पारी
Joe Root - Mr. Exceptional...!!
30th Test century, what a batter. pic.twitter.com/nBafKORvXQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 16, 2023
इंग्लैंड ने घोषित किया पारी
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स
Tagged:
joe root AUS vs ENG Ashes 2023