VIDEO: 6,6,6,6..., एशेज में जो रूट का धमाका, कंगारू गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Joe Root hits century in 145 balls Against Australia in Ashes series

Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज़ सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है जिसका पहला मुकबला एजबेस्टन बर्मिघम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक शुरुआत की. इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ में शुमार जो रूट (Joe Root) ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस मैच में जो रूट आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए जो आमतौर पर कम देखने को मिलता है. उन्होंने शानदार अंदाज़ में शतक जड़ा और अपने जश्न से स्टेडियम में बैठे दर्शकों का दिल भी जीत लिया.

Joe Root ने खेली आक्रामक पारी

Joe Rootगौरतलब है कि जो रूट रेड बॉल क्रिकेट में अपनी धीमी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस मैच में वह शानदार लय में नज़र आ रहे थे. वह गेंद पर जमकर प्रहार कर रहे थे और इस वजह से उन्होंने अपना शतक पूरा करने में केवल 145 गेंद का सहारा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने बेहतरीन शॉट का भी मुज़ायरा पेश किया. खास बात यह रही कि जो रूट ने अपनी पारी के दौरान चार गगनचुंबी छक्के को भी अपने नाम किया.

118 रनों की खेली नाबाद पारी

Joe Root इस मैच में जो रूट (Joe Root) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर कहर बन कर टूटे. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज़ उन्हें आउट नहीं कर पाया. जो रूट ने अपनी पारी के दौरान 152 गेंद में 118 रनों की बेहतरीन पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्कों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 77.63 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि इंग्लैड की ओर से कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ शतक नहीं जड़ सका. लेकिन जो रूट ने शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिती में खड़ा कर दिया.

इंग्लैंड ने घोषित किया पारी

Joe Root पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ ज़क क्रॉली ने 73 गेंद में 63 रन बनाएं. जबकि बेन डकेट ने 10 गेंद में 12 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ओली पॉप ने 44 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. जो रूट (Joe Root )के अलावा सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए. उन्होंने भी आक्रमक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और 78 गेंद में 78 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने इन बल्लेबाज़ों के दम पर पहले दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी को घोषित किया.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

joe root AUS vs ENG Ashes 2023