IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए संकट मोचन बने जो रूट, शतक ठोक बचाई टीम की लाज, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Joe Root इंग्लैंड के लिए बने संकट मोचन, कठीन परिस्थिति में ठोका शतक तो भारतीय फैंस ने दिल से किया सलाम

Joe Root: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. एक तरफ भारतीय गेंदबाजी के सामने जहां इंग्लिश बल्लेबाज धाराशायी हो रहे थे तो वहीं जो रूट (Joe Root) ढाल बनकर खड़ हो गए. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

Joe Root के शतक के बूते मजबूत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड

publive-image Joe Root

रांची में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की मुश्किल में नजर आईं. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. 112 रन के स्कोर पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. मानों ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम को 200 रनों का स्कोर पकड़ना मुश्किल हो जाएगा. बेन डकेट 11 और ऑली पॉप अपना खाता भी नहीं खोल सके. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

लेकिन, दूसरे छोर से जो रूट (Joe Root) ने 22 गज की पिच पर अपना खूंटा गांड़ दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में पूरा अनुभव झोंक दिया और भारतीय घातक बैटिंग लाइनअप के सामने डटे रहे. रूट ने समझदारी दिखाते हुए शतकीय पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक रूट 106 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. सोशल मीडिया पर अब उनकी तारीफ में फैंस कसीदे पढ़ रहे हैं.

फैंस ने सोशल मीडिया पर की जो रूट की तारीफ

https://twitter.com/mr_muqeet17/status/1760979436835639688

https://twitter.com/Myself_Lokesh/status/1760979757196591178

यह भी पढ़े: ईशान किशन के बाद इस खिलाड़ी पर BCCI ने कार्रवाई, रणजी में ना खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर

joe root Ind vs Eng