माइकल वॉन ने शेयर की 25 साल पुरानी तस्वीर, जब जो रूट के सामने घुटने पर बैठे थे वॉन

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS ENG: लीड्स टेस्ट में क्यों मिली शर्मनाक हार? यहां समझें टीम इंडिया के 'सरेंडर' की 5 बड़े कारण

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक हुए तीन मैचों में बैक टू बैक 3 शतक लगाए हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी ने लीड्स में इंग्लिश टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रूट की बल्लेबाजी देखकर सभी उनके फैन हो गए हैं और कई लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते दिखे। इसी क्रम में माइकल वॉन ने भी रूट के साथ 25 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है।

माइकल वॉन ने शेयर की 25 साल पुरानी तस्वीर

मौजूदा समय में इंग्लिश टीम के कप्तान Joe Root का भारतीय गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नहीं दिख रहा है। रूट जब एक बार क्रीज पर सेट हो जा रहे हैं, तो भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए संघर्ष करते ही नजर आते हैं। अब तक वह खेले गए तीनों ही मैचों में वह शतक लगा चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी रूट छाए हुए हैं, हर कोई उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करता नजर आ रहा है।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने रविवार को जो रूट के साथ अपनी 25 साल पुरानी एक तस्‍वीर शेयर की। ये तस्‍वीर उस समय की है, जब रूट महज 11 साल थे और वॉन 11 साल के रूट को घुटनों पर बैठकर मैन ऑफ मैच की ट्रॉफी देते हुए नजर आ रहे हैं। रूट ने तो 11 साल की उम्र में ही अपने खिलाड़ी को अपना फैन बना दिया था। 25 साल पुरानी इस तस्‍वीर में रूट अपने एज ग्रुप में वॉन के हाथों से बेस्‍ट क्रिकेटर का अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में वॉन ने लिखा- 'यह देखना अद्भुत है कि कैसे आप महान में से एक के रूप में डवलप हुए।'

रूट ने बैक टू बैक लगाए 3 शतक

joe root

Joe Root ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में क्रमश: 109 रन, दूसरे टेस्‍ट में नाबाद 180 रन और तीसरे टेस्‍ट में 121 रन जोड़े। लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने में रूट की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इस बात में कोई शक नहीं है कि रूट का ये फॉर्म भारत के लिए खतरा बन रहा है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में 2 सितंबर से खेला जाने वाला है, जिसे लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। मगर देखना दिलचस्प होगा की क्या इंग्लिश टीम जीत का सिलसिला जारी रखेगा या भारत सीरीज में वापसी करेगी। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

माइकल वॉन जो रूट इंग्लैंड बनाम भारत