New Update
Joe Root: क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन अब उनका एक विश्व रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है। दरअसल इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच इस समय तीन टेस्ट मैंचो की सीरीज खेली जा रही है।
अभी तक इस सीरीज में इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में जो रूट ने शतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुँच गए हैं।
सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं Joe Root
- 33 वर्षीय जो रूट (Joe Root) इस समय जिस फॉर्म में हैं और जिस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
- सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन दर्ज हैं। वहीं जो रूट अभी तक इस फॉर्मेट में 12274 रन बना चुके हैं।
- वे सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3647 रन पीछे हैं। अगर उनकी ये फॉर्म आने वाले समय में जारी रहती है तो जो रूट (Joe Root) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकत हैं।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बदल गया गेंदबाजी कोच, 252 विकेट लेने वाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इन रिकॉर्ड्स पर भी Joe Root की नजर
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा जो रूट (Joe Root) की नजर और भी एक रिकॉर्ड तोड़ने पर है। एक और शतक जड़ते ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
- फिलहाल उनके नाम 33 टेस्ट शतक दर्ज हो चुके हैं। पूर्व इंग्लिश ओपनर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने भी अपने टेस्ट करियर में 33 शतक जमाए हैं।
इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन जारी
- इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं।
- श्रीलंका के लिए मिलान रतनायके, लाहिरू कुमारा और असिथ फर्नांडो ने 2-2 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से पहले दिन जो रूट ने 206 गेंदों पर 143 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 18 चौके जमाए। यह जो रूट (Joe Root) के करियर का 33वां शतक रहा।