इंग्लैंड की हार पर भड़के माइकल वान और नासिर हुसैन तो कप्तान जो रूट ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

Published - 18 Jul 2017, 05:58 PM

खिलाड़ी

इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के आलोचना भरे ट्वीट को लेकर इंग्लैड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने कड़े शब्दों में नाराजगी दिखायी। मालूम हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूरी इंग्लैंड टीम मात्र 133 रनों पर सिमट गयी। जिसके कारण इंग्लैंड यह मैच एक बड़े अन्तर से हार गया। दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को 340 रनों से हरा दिया।साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का विकेट लेना इस साउथ अफ्रीकन गेंदबाज को पड़ा महँगा

पूर्व खिलाड़ियों ने की इंग्लैंड की आलोचना

इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद पू्र्व खिलाड़ियों ने आलोचना शुरू कर दी। इसमें सबसे आगे क्रिकेट के महान खिलाड़ी औऱ पूर्व कप्तान माइकल वॉन थे। माइकल वान ने इस को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि,‘ जो मझसे नफरत करते हैं उन सभी लोगों के लिए यह ट्वीट.....मुझे राय रखने की इजाजत है...इंग्लैंड के कुछ कमजोर बल्लेलाज टेस्ट क्रिकेट का उचित सम्मान नहीं करते हैं।’

इस ट्वीट को देखकर सबसे ज्यादा अचंभित जो रूट हुए और उन्हें इस बात को लेकर विश्वास नहीं हुआ , साथ ही उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। वॉन अकेले नहीं है जिन्होने इंग्लेैड टीम की आलोचना की। उनके साथ ही पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी खूब आलोचना की और कहा इग्लैंड की वर्तमान टीम सबसे खराब दौर से गुजर रही, जिसकों मैच जीतने का कोई जुनुन नहीं दिखायी देता है। इंग्लैड की बल्लेबाजी करते वक्त उनकी टीम में कोई नयी सोच नहीं दिखायी दे रही थी, जिससे विपक्षी टीम से इस मैच को जीता जा सके। इसके अलावा जैफ बायकॉट ने भी इंग्लैड को खरी खोटी सुनायी और मौजुदा वक्त को सबसे खराब प्रर्दशन बताया।अफ्रीका नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम, वेतन विवाद के चलते लेना पड़ा यह कठिन निर्णय

जो रूट ने वॉन के ट्वीट पर जताई नाराजगी

इग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान जो रूट ने पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन द्वारा इंग्लैड की शर्मनाक हार के बाद किये गये ट्वीट को लेकर भारी नाराजगी जाहिर की। इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 340 रनों के भारी अंतरो से दक्षिण अफ्रीका से हार गया। आपको बता दें जो रूट और माइकल वॉन अच्छे दोस्त भी है। इसके पहले वॉन ने रूट को कप्तान बनाने को लेकर खुलकर सर्मथन भी किया था, पर इंग्लैड की हार के बाद से ही उन्होंने अपनी नाराजगी ट्वीट कर जाहिर कर दी। जेम्स पेटिन्सन ने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को बताया विश्व xi का सबसे बड़ा खिलाड़ी

रूट ने माइकल वान को जवाब देते हुए कहा, कि "ऐसा नहीं है, हम हर दिन चीजो को बेहतर करने की कोशिश करते है, अगर हम ऐसा नहीं कर रहे होते तो आज हम इस स्थिति में नहीं होते, हमने पिछला टेस्ट मैच नही जीता होता."

Tagged:

indian women cricket team ENGLAND TEAM indian team England vs South Africa