VIDEO: जो रूट से भी 2 कदम आगे निकला उनका भाई, LIVE मैच में किया कुछ ऐसा कि दर्शक-फील्डर सब रह गए दंग

Published - 20 Jun 2023, 07:02 AM

जो रूट से भी 2 कदम आगे निकला उनका भाई, मैदान पर किया ऐसा कारनामा कि देखते रह गए लाखों दर्शक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुछ अविश्वसनीय शॉट भी खेले जोकि चर्चा का विषय बने. वहीं दूसरी तरफ उनके भाई बिली रूट (Billy Root) टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) में सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान ऐसा कैच पकड़ा है. जिसे देखने को बाद भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Joe Root के भाई ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) में ग्लेमोर्गन और ग्लूस्टरशायर (Glamorgan vs Gloucestershire) के बीच खेले गए मुकाबले में जो रूट (Joe Root) के भाई बिली रूट (Billy Root) ने फिल्डिंग के दौरान अद्भुत कैच लपका. जो इस समय चर्चा में बना हुआ है. हुआ कुछ यूं था ग्लूस्टरशायर के बल्लेबाज (Ben Charlesworth) बेन चार्ल्सवर्थ 28 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेल रहे थे. इस दौरान उनका सामना गेंदबाज के रूप में पीटर हत्ज़ोग्लू (Peter Hatzoglou) से हुआ.

बेन ने पीटर की गेंद पर बड़ा प्रहार करने की कोशिश की. लेकिन सहीं ढंग से अपने शॉट को टाइम नहीं कर पाए और बॉल कुछ देऱ के लिए हवा में रहीं. वहीं फिल्डर के रूप में तैनात बिली रूट (Billy Root) ने बाउंड्री पर लंबी दौड़ लगाते हुए जमीन से इंच टच होने से पहले कैच लपक लिया. उनकी इस कैच को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हैरान रह गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्लेमोर्गन ने ग्लूस्टरशायर को 32 रन से चटाई धूल

टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) 18 जून को ग्लेमोर्गन और ग्लूस्टरशायर (Glamorgan vs Gloucestershire) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ग्लेमोर्गन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. जिसमें जो रूट (Joe Root) बिली रूट (Billy Root) ने 36 रनों की तूफानी पारी खेली.इस लक्ष्य के जवाब में ग्लूस्टरशायर 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी और ग्लेमोर्गन ने यह मुकाबला 32 रनों से जीत लिया,

क्लिक कर यहां देखें पूरा वीडियो

यह भी पढ़े; वनडे-टी20 नहीं अब इस जर्सी में क्रिकेट खेलना चाहते हैं युजवेंद्र चहल, खुद खुलासा रोहित-द्रविड़ को दिया झटका