Sachin Tendulkar: आयरलैंड की टीम दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां आयरलैंड और इंग्लैंड (IRE vs ENG) के बीच एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. यह टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया.
इस दौरान पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अर्धशकीय पारी खेलकर इस टेस्ट मैच को यादगार बना दिया. उन्होंने इस पारी के दम पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Joe Root ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा यह रिकॉर्ड
इंग्लैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जो रूट (Joe Root) 59 गेंदों में 56 रन बनातर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. इस टेस्ट में जो रूट 11 हजार रन पूरे कर दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं.
इसके साथ ही इस मामले में उन्होंने सबसे कम उम्र का महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया है. सचिन को 11 हजार रन बनाने का मुकाम 34 साल 95 दिन की उम्र में पूरा किया था. जबकि जो रूट ने यह बड़ी उपलब्धि महज 32 साल 154 दिन में हासिल कर ली.
Youngest to reach 11000 runs in Test cricket:
31yrs 357d - Alastair Cook
32yrs 154d - Joe Root
34yrs 95d - Sachin Tendulkar#JoeRoot #ENGvsIRE— CricTracker (@Cricketracker) June 3, 2023
जीत के करीब है इंग्लैंड
लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में आयरलैंड पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. बता दें इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. जबकि आयरलैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमेट गई. इंग्लैंड की 352 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी है अभी भी वह 213 रन पीछे है. यहां से इंग्लैंड का जीत पाना मुश्किल सा नजर आ रहा है. जबकि इस स्थिति में इंग्लैंड की जीत पक्की समझी जा सकती है.
यह भी पढ़े: