इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बैक टू बैक शतकीय पारी खेली और लीड्स टेस्ट में भी अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। आज हेडिंग्ले ओवल में पारी में 54वां रन बनाते ही उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Joe Root ने छोड़ा मियांदाद को पीछे
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। वह लगातार अच्छे फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए बड़ी-बड़ी पारियां खेल रहे हैं। फिलहाल तो उनका बल्ला भारतीय गेंदबाजों के सामने जमकर रन बना रहा है। इसी के साथ उन्होंने जावेद मियांदाद को भी पीछे छोड़ दिया है।
जी हां, रूट ने लीड्स टेस्ट में 54वां रन लेते ही भारत के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है। रूट जब लीड्स में 80* के स्कोर पर नाबाद थे, तब उनके नाम भारत के खिलाफ 2255 रन दर्ज हो चुके थे। इनमें 7 शतक शामिल हैं।
भारत के लिए किसने बनाए सर्वाधिक रन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में Joe Root चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन किस बल्लेबाज के नाम है? दरअसल, भारत के खिलाफ सर्वाधिक पन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग, जिन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों में 8 शतकों की मदद से 2555 रन बनाए।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। कुक ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच में 7 शतकों की मदद से 2431 रन बनाए हैं। क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ 28 मैचों में 7 शतकों की मदद से 2344 रन बनाए और वह तीसरे स्थान पर हैं। लीड्स में 54 रन बनाते ही रूट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
सीरीज खत्म होने तक लिस्ट में और ऊपर होंगे रूट
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरे मैच में Joe Root पहली पारी में 80+ स्कोर पर डटे हुए हैं। जिस लय में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की इस सीरीज के खत्म होने तक रूट भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में और ऊपर आ जाएंगे।