जो रूट की घूमती हुई गेंद ने टॉम लेथम को दिया चकमा, पलक झपकते ही हो गया काम-तमाम, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Joe Root

Joe Root Bowling: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने 435 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को जल्दी आउट कर दिया और फॉलो ऑन दे दिया.  जबकि न्यूजीलैंड ने पहली में 209 सिमेट गई.

वहीं दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए है. इस मैच के दौरान गेंदबाजी करने आएं इग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड़ के खिलाड़ी टॉम लैथम (Tom Latham) को चकमा देते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Joe Root ने अपनी फिरकी से बल्लेबाज को किया चारों खाने किया चित

Joe Root

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में नाबाद 153 रनों की पारी खेलने वाले इग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने गेंदबाजी में कप्तान का दिल जीत जीत लिया. जब इंग्लिश टीम विकेट लेने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही तो बेन स्टोरक्स ने रूट से गेंदबाजी करना का फैसला, लेकिन रूट ने भी उन्हें निराश नहीं किया.

न्यूजीलैंड़ के खिलाड़ी टॉम लैथम (Tom Latham) 38 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन 53वें ओवर बॉलिंग करने रूट नें लैथन को काफी परेशान किया. उसका परिणाम यह हुआ कि उन्होंने इस ओवर की पांचवी गेंद पर विकेट गंवा दिया.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि रूट ने ओवर की पांचवी गेंद तेज रफ्तार से डाली जो की घुमते हुए सीधे टॉम लेथम के पैर पर लगी. उन्हें कुछ समझ नहीं आया आखिरकार उनके साथ हुआ क्या. हालांकि उन्होंने ग्राउंड अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए तीसरे अंपायर की ओर जाने का निर्णय लिया. लेकिन उन्होंने राहत नही मिली और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया.

यहां देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े: “इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी”, बेन स्टोक्स के बैजबॉल अंदाज पर अश्विन का पलटवार, निकाल दी अंग्रेजों की हेकड़ी

joe root tom latham NZ vs ENG 2023