Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार जो रूट का बल्ला इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में खूब चल रहा है. रूट ने इंग्लैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. खासकर उन्होंने टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root)ने इतिहास रच दिया. वो टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में ब्रायन लारा को पछाड़ चुके हैं. वहीं अब सचिन तेंदुलकर से महज इतना रन पीछे हैं.
Joe Root का दबदबा
- वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में जो रूट (Joe Root) के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. रन बनाने के मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
- रूट ने टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया में 7वां स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा को पछाड़ दिया है.
- ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 131 मैच में 11953 रन बनाए हैं, जबकि रूट 143 मैच में 50.07 की औसत के साथ अब तक 11967 रन बना चुके हैं.
Joe Root surpassed Brian Lara and he became the 7th Most runs scorer in Test Cricket History.
- One of the Greatest of All Time. 🐐 pic.twitter.com/KCCE86sN7Z
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 27, 2024
नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर
- टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कृतिमान सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 टेस्ट मैच में 53.78 की औसत के साथ 15991 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने 168 मैच में 13378 रनो को अपने नाम किया.
- 166 मैच में 13289 रन बनाने वाले जैक कैलिस तीसरे स्थान पर हैं, जबकि चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 164 मैच में 13288 रन बनाए हैं.
- पांचवे स्थान पर एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 161 मैच में 12472 रन बनाए हैं. वहीं 6वें स्थान पर कुमार संगाकारा हैं. उनके नाम 134 मैच में 12400 रन हैं.
शानदार फॉर्म में रूट
- 33 वर्षीय जो रूट का बल्ला इन दिनों खूब बोल रहा है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में रूट ने एक शतक के अलावा एक अर्धशतक भी अपने नाम कर लिया है.
- उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 68 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 122 रन बनाए थे. रूट जिस गति से टेस्ट प्रारूप में रन बना रहे हैं ऐसा लगता है कि वो जल्द ही कई कृतिमान को अपने नाम कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा