Ashes 2021: Joe Root ने गाबा टेस्ट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS ENG: लीड्स टेस्ट में क्यों मिली शर्मनाक हार? यहां समझें टीम इंडिया के 'सरेंडर' की 5 बड़े कारण

Australia vs England के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पहला मुकाबला गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रच दिया है। वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड रूट के ही नाम पर दर्ज था। लेकिन अब उन्होंने अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाते हुए गाबा टेस्ट को और भी यादगार बना दिया है।

Joe Root

गाबा, ब्रिसबेन टेस्ट मैच के के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। लेकिन मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Joe Root ने इंग्लैंड की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकार्ड बनाया है।

वह 2021 में अभी तक 1541 रन बना चुके हैं और इस मामले में उन्होंने हमवतन माइकल वॉन के 2002 में बनाए गए 1481 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने इससे पहले, 2016 में 1477 और 2015 में 1385 रन बनाए थे। Joe Root ने इंग्लैंड की गाबा टेस्ट मैच में वापसी कराई है। वह 86 के स्कोर पर नाबाद बने हुए हैं।

सचिन-गावस्कर भी हैं एलीट लिस्ट में शामिल

एक कैलेंडर ईयर में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में Joe Root दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिस्ट में भारत के दो दिग्गजों का नाम भी शामिल है, जिनमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर हैं। सचिन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 1562 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। सचिन ने यह रिकॉर्ड 2010 में बनाया था। उनके बाद गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में 1555 रन बनाए थे।

यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़  सकते हैं Joe Root

mohammad yousuf, joe root

Joe Root ने गाबा टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर खुद को एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाला इंग्लिश खिलाड़ी बना लिया है। अब उनके निशाने पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का बड़ा रिकॉर्ड है। यूसुफ ने एक कैलेंडर ईयर में बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड दर्ज है।

यूसुफ ने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाए थे। रूट को अभी एशेज सीरीज के मैचों में बल्लेबाजी करनी है। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1976 के कैलेंडर ईयर में 1710 रन जड़े थे।

joe root England Cricket Team Ashes 2021-22