New Update
Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. कुल 8 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी का ज़िम्मा दिया है. हालांकि अब इस ट्रॉफी के आयोजन में 6 माह से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों पर भी जोर लगा रही हैं. हालांकि मेगा इवेंट से पहले बोर्ड अपने दो खिलाड़ी को संन्यास से यू टर्न कराने पर विचार कर रहा है.
Champions Trophy 2025 से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला
- आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है. दरअसल बोर्ड जो रूट और बेन स्टोक्स को वनडे प्रारूप में वापसी कराने पर विचार कर रहा है.
- स्टोक्स और रूट वनडे क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं. लेकिन बोर्ड इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल कर सकता है. दोनों खिलाड़ी ने भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया था.
- हालांकि भारतीय पिचों पर रूट और स्टोक्स खासा कमाल नहीं कर सके थे.
Joe Root and Ben Stokes will be considered by England for the 2025 Champions Trophy. (Espncricinfo). pic.twitter.com/r5bybpbZN5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2024
ऐसा रहा है करियर
- रूट और स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों का जलवा देखनो को मिलता है.
- वनडे आंकड़ो पर नज़र डाले तो 114 वनडे मैच खेलते हुए स्टोक्स ने 41.22 की औसत के साथ 3463 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने 74 विकेट भी दर्ज किए हैं.
- टी-20 प्रारूप में उनके बल्ले से 585 रन के अलावा 26 विकेट भी दर्ज है. विश्व कप 2023 में उन्होंने इंग्लैंड की ओर से आखिरी वनडे खेला था. वहीं रूट का भी आंकड़ा दमदार रहा है.
- उन्होंने अब तक खेले गए 171 वनडे मैच में 47.60 की औसत के साथ 6522 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक दर्ज हैं. जबकि टी-20 मैच में उन्होंने 893 रन बनाए हैं.
- रूट ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच विश्व कप 2023 में खेला था.
ये भी पढ़ें; IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर