जो रूट ने तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने के साथ हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में कुक को छोड़ा पीछे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Joe Root-Alastair Cook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) इन दिनों करियर की ऊंचाईयों पर हैं. बैक टू बैक शतक जड़ने के साथ उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊंचाईयों को ओर बढ़ रहा है. लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर से उन्होंने शानदार शतक (121) जड़ दिया है. भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका ये तीसरा शतक है. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) को भी पीछे छोड़ दिया है.

इंग्लिश कप्तान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Joe Root

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लिश कप्तान ने शतकीय पारी खेलते हुए कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में जहां भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई तो वहीं विरोधी कप्तान ने इसी विकेट पर जमकर रन बटोरे. बतौर कप्तान इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से उन्होंने 12वां शतक लगाया है. जबकि ओवरऑल उनके टेस्ट करियर का यह 23 वां शतक था.

बतौर कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड के लिए 12वां टेस्ट शतक जड़ा और एलेस्टेयर कुक की बराबरी कर ली. कुक ने भी कप्तान के तौर पर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 12 शतक लगाए थे. अब उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी मौजूदा कप्तान ने की है. इतना ही नहीं भारत के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी उनका नाम दर्ज हो गया है.

एलिस्टर कुक को इस रिकॉर्ड में छोड़ा पीछे

publive-image

इस मामले में मौजूदा इंग्लिश टीम के कप्तान एलिस्टर कुक का रिकार्ड उन्होंने तोड़ दिया है. भारत के खिलाफ जो रूट का यह 8वां टेस्ट शतक था. टीम इंडिया के खिलाफ जिन अंग्रेजी खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. उस लिस्ट में एलेस्टेयर कुक, केविन पीटरसन, इयान बाथम और ग्राहम गूच का भी नाम शामिल है. बात करें इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान की तो उनके टेस्ट करियर का यह 23वां शतक था.

इस सेंचुरी के साथ उन्होंने इयान बेल (22), ज्योफ्री बायकाट (22), वेली डेमंड (22) और माइकल काउड्रे (22) के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है. रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने की लिस्ट में केविन पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज होने में कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक एलिएस्टर कुक ने लगाए हैं. एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने 33 शतक जड़े हैं. पीटरसन के बल्ले से 23 और जो रूट (Joe Root) ने भी 23 शतक जड़े हैं.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हुए रूट

publive-image

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में जो रूट (Joe Root) पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में रूट का 39वां शतक था. जिसमें टेस्ट में उन्होंने 23 और वनडे में 16 शतक जड़े हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम दर्ज था. जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 38 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं.

जो रूट इयान बेल इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021