JKB vs BK 9th T10 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें आज के मैच की पूरी रिपोर्ट
Published - 23 Nov 2025, 04:16 PM | Updated - 23 Nov 2025, 04:22 PM
Table of Contents
JKB vs BK 9th T10 Prediction: जनकपुर बोल्ट्स और बिरतनगर किंग्स के बीच नेपाल प्रीमियर लीग का 9वां मैच खेला जाएगा। जनकपुर बोल्ट्स की शुरुआत टूर्नामेंट में हार के साथ हुई है और वह आठवें स्थान पर है। दूसरी तरफ बिरतनगर किंग्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं और वह पहले स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
JKB vs BK 9th NPL, 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
स्टेडियम: त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर नेपाल
मैच की तारीख: 24 नवंबर 2025
लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Fan Code, Star Sports Select 2 पर उपलब्ध होगी
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):
दोनों टीम T10 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी।
| मैच | जनकपुर बोल्ट्स ने जीते | बिरतनगर किंग्स ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| 4 | 3 | 1 | 0 |
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:
जनकपुर बोल्ट्स ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वही बिरतनगर किंग्स ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।
| जनकपुर बोल्ट्स | L | W | W | L | L |
| बिरतनगर किंग्स | W | W | L | W | L |
जानें त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
यह मैच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर नेपाल में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 10 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन देखने को मिला है।
इस मैदान पर स्पिनर्स ने 42% मैच जीते हैं और पेसर ने 58% विकेट लिए हैं।
JKB vs BK 9th T10 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
मार्टिन गुप्टिल: बिरतनगर किंग्स टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं इन्होंने दो पारियों में 86 रन बनाए हैं इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं
आसिफ शेख: जनकपुर बोल्ट्स टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है इन्होंने पिछले मैच में 54 रन बनाए हैं इस मैच में भी यह अच्छी पारी खेल सकते हैं।
JKB vs BK 9th T10 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
मर्चेंट डी लांगे: बिरतनगर किंग्स के तरफ से अच्छे गेंदबाजी कर रहे हैं और दो मैच में चार विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी एक से दो विकेट ले सकते हैं।
संदीप लामिछाने: यह काफी अनुभवी स्पिनर है इन्होंने 2 मैच में 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
JKB vs BK 9th T10 Prediction: किस टीम की होगी जीत?
बिरतनगर किंग्स इस मैच में विजेता रह सकती है। बिरतनगर किंग्स टीम ने इस मैदान पर पिछले मैच में काठमांडू गोरखा को 5 विकेट से हराया है। बिरतनगर किंग्स टीम की बल्लेबाजी यूनिट में मार्टिन गुप्टिल तथा गेंदबाज यूनिट में संदीप लामिछाने जैसे अनुभव खिलाड़ी मौजूद है और यह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
JKB vs BK 9th T10 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:
जनकपुर बोल्ट्स: 1.अनिल शाह (कप्तान और विकेटकीपर), 2. विकास अगरी, 3.किशोर महतो, 4.लाहिरू मिलंथा (विकेटकीपर), 5. ललित राजबंशी, 6. आसिफ शेख (विकेटकीपर), 7. रूपेश सिंह, 8. मायन यादव, 9. लॉफ्टी-ईटन, 10. संजय कृषिमूर्ति, 11. लाहिरू समरकून
बिरतनगर किंग्स: 1. लोकेश बहादुर बाम (विकेटकीपर), 2. जॉर्ज मुनसे, 3. मार्टिन गुप्टिल, 4. शुभम रंजने, 5. बसीर अहमद, 6. नारायण जोशी, 7. प्रतीस-जीसी, 8. मर्चेंट डी लांगे, 9. संदीप लामिछाने (कप्तान), 10. सुभाष भंडारी, 11. नरेन भट्टा
जनकपुर बोल्ट्स बनाम बिरतनगर किंग्स NPL 2025 के लिए स्क्वाड:
जनकपुर बोल्ट्स: अनिल शाह (कप्तान और विकेटकीपर), विकास अगरी, सचिन भट्ट, शुभ कंसाकर, आदित्य महाता, किशोर महतो, लाहिरू मिलंथा (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, ललित राजबंशी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रूपेश सिंह, तुल भामरे, मायन यादव
बिरतनगर किंग्स: शुभम रंजने, मार्टिन गुप्टिल, मर्चेंट डी लांगे, नारायण जोशी, जॉर्ज मुनसे, सैम हेज़लेट, सुभाष भंडारी, साहिल पटेल, नरेन भट्टा, प्रतीस-जीसी, बसीर अहमद, लोकेश बहादुर बाम (विकेट कीपर), संदीप लामिछाने (कप्तान), शरवन किस्कू
Tagged:
Biratnagar Kings Janakpur Bolts JKB vs BK 9th T10 Prediction JKB vs BK 9th T10 NPL 2025 JKB vs BKऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।