VIDEO: अंपायर ने MS Dhoni को दिया नॉट आउट, फिर यंग विकेटकीपर ने रिव्यू मांगकर बदल दिया फैसला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Jitesh sharma brilliant drs call to sent back dhoni back to pavilion-VIDEO

आईपीएल 2022 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन, इस प्रयास में वो सफल नहीं हो सके. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पूरे 54 रन के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की है. वहीं चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है जो बेहद निराशाजनक रहा है. अब तक इस सीजन में सीएसके का खाता तक नहीं खुल सका है. हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जरूर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. आज के मैच में जिस तरह से युवा विकेटकीपर का उनके खिलाफ रिव्यू सफल हुआ वो वाकई कमाल का रहा.

धोनी के खिलाफ युवा विकेटकीपर का रिव्यू हुआ सक्सेसजफुल

 jitesh sharma vs DRS MS Dhoni Video

दरअसल शानदार रविवार को खेले गए इस मैच में आज पूरे तरह से पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. पहले चेन्नई ने पावरप्ले में लगातार 4 विकेट गंवाए. इसके बाद धीरे-धीरे बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे. शिवम दुबे और माही के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन, 57 रन की पारी खेलकर वो भी पवेलियन चलते बने. हालांकि एक छोर पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कमान संभाल रखी थी, इस वज़ह से फैंस को जीत की थोड़ी बहुत उम्मीद दिखाई दे रही थी. लेकिन, राहुल चाहर ने 18वें ओवर में इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया.

उन्होंने पूर्व कप्तान को कैच आउट कराया. लेकिन, इसका पूरा श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो गेंदबाज़ से कहीं ज्यादा विकेटकीपर को दिया जाना चाहिए. सीएसके की पारी के दौरान लगातार विकेट गिरने की वजह से जरूरी रन रेट काफी ऊपर पहुंच चुका था. इस बीच एक छोर पर टिके माही ने रन रेट को ध्यान में रखते हुए बड़े शॉट खेलने का फैसला किया. 18वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने राहुल चाहर को चौका मारने की कोशिश की लेकिन, वो इस रणनीति में सफल भी नहीं हो सके और अपना विकेट भी गंवा बैठे.

विकेटकीपर की अपील बनी पंजाब के लिए खुशी

 jitesh sharma vs DRS MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बल्ले के बल्ले छूती हुई गेंद सीधे विकेटकीपर के ग्लव्स में समां गई. उस गेंद पर ग्राउंड अंपायर ने वाइड बॉल का फैसला सुनाया. जबकि पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा ने गेंद पकड़ते ही बिना देरी किए रिव्यू लेने की मांग कर दी. उनके इस कॉन्फिडेंस को देखते हुए कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी बिना देरी किए डीआरएल ले लिया. फिर क्या था रिव्यू में से स्पष्ट हो गया कि चाहर की गेंद धोनी के बल्ले से लगते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी.

इस रीव्यू के बाद मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और सीएसके पूर्व कप्तान का विकेट गिरने के बाद फैंस के जीत की ये आखिरी उम्मीद भी पवेलियन लौट गई. वहीं बात करें पंजाब किंग्स के जीत की तो इसके हीरो आज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन रहे. उन्होंने आज टीम को 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद ना सिर्फ संभाला बल्कि 32 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन की आतिशी पारी खेली.

MS Dhoni IPL 2022 CSK vs PBKS jitesh sharma