"उन सबके बिना भी हम ने...", हार के बाद Jitesh Sharma ने विदेश खिलाड़ियों को लेकर कसा तंज, दिया बड़ा बयान
"उन सबके बिना भी हम ने...", हार के बाद Jitesh Sharma ने विदेश खिलाड़ियों को लेकर कसा तंज, दिया बड़ा बयान

Jitesh Sharma: सैम करन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला. इस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा. सीज़न के आखिरी मुकाबले में पंजाब मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी. आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)की अगुवाई में टीम ने हार का स्वाद चखा. हार के बाद जितेश शर्मा पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने माना कि विदेशी खिलाड़ियों के बिना भी पंजाब ने अच्छा खेल दिखाया.

“विदेशी खिलाड़ियों के बिना अच्छा खेले”- Jitesh Sharma

  • हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से धूल चटाई, जिसके बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने जितेश शर्मा ने कहा
  • “मैच में बहुत मजा आया. लड़कों ने सचमुच कड़ा संघर्ष किया और हमने खूब आनंद उठाया. विदेशी खिलाड़ियों के बिना अच्छा खेल. जब तक आप जमीन पर नहीं उतरेंगे तब तक चर्चा से कोई फायदा नहीं होगा. हमें विकेट के अनुसार खेलना होगा और उसी के अनुसार योजना बनानी होगी”
  • इस मैच में पंजाब की ओर से जोनी बयेकस्टो, कार्यवाहक कप्तान सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने शिरकत नहीं की थी. ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने अच्छा इंटेट दिखाया. सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिरन सिंह ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 45 गेंद में 71 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा आथर्व तायडे ने 27 गेंद में 46 रन बनाए. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए रिली रुसो ने 24 गेंद में 49 रनों की पारी खेली.
  • इस मैच में कप्तानी संभाल रहे जितेश शर्मा ने भी 15 गेंद में 32 रनों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब का स्कोर 214 रनों तक पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड ने 0 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 66 रन बनाए.
  • उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंद में 33 रन और नीतीश रेड्डी ने 25 गेंद में 37 रनों की तूफानी पारी खेलकर हैदराबाद को मुकाबला जीता दिया.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, MI में सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन, कप्तान समेत ये बड़े खिलाड़ी होंगे रिलीज