भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) दुनियभर के क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। लाखों लोग उन्हें अपना आइडल मानते हैं। कई लोग उन्हें भगवान के रूप में पूजते भी हैं। इसी बीच हाल ही में टीम इंडिया के नए युवा खिलाड़ी ने माही की जमकर तारीफ की है। बता दें कि उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन की जगह हुआ है। इस युवा खिलाड़ी का मानना है कि है कि भारत में सब कुछ एमएस धोनी के बाद शुरू होता है।
MS Dhoni को टीम इंडिया का कर्ता-धर्ता मानता है ये युवा खिलाड़ी
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल होने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद उनकी जगह विदर्भ के युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया। अन्य विकेटकीपर की तरह जितेश भी एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं। वहीं, उन्होंने स्पोर्ट्सयारी से बात करते हुए कहा,
“भारत में, सब कुछ धोनी के बाद शुरू होता है। इसलिए ये कहने की तो जरूरत ही नहीं है कि वह मुझे मिलाकर कितने क्रिकेटरों के लिए प्ररेणादायक हैं। उनका ग्लव वर्क बेहतरीन है।”
'MS Dhoni की वीडियो देखकर सीखता हूं'
साथ ही उन्होंने बताया कि वह फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभाने के लिए धोनी (MS Dhoni) के वीडियो देख रहे हैं। उन्होंने बताया
“मेरे खाली समय में, मैं उनकी वीडियो देखता हूं और ये समझने की कोशिश करता हूं वह किस तरह से दबाव को झेलते थे, कैसे मैच को अंत तक ले जाते हैं और किस तरह से गेंदबाज को टारगेट करते हैं। अगर भगवान की कृपा से मुझे उनसे बात करने का मौका मिला तो मैं उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश करूंगा।”
गौरतलब यह है कि आईपीएल 2022 में जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका अदा की थी। उन्होंने अपने खेल से सबको काफी प्रभावित किया था। इस प्रदर्शन के बूते ही वह टीम इंडिया में जगह बना पाने में कामयाब हुए। हालांकि उन्हें सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल सका और उन्होंने मैच के दौरान बेंच पर ही बैठना पड़ा।