Jitesh Sharma ने IPL 2025 के बीच किया बड़ा खुलासा, बोले- इस बार मैं इमोशन के साथ खेल रहा हूं

Published - 21 May 2025, 02:49 PM | Updated - 21 May 2025, 02:50 PM

Jitesh Sharma Said This Year I Am Taking It Personally For RCB

Jitesh Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब प्ले-ऑफ के करीब पहुंच चुका है। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना ली है। साथ ही टीम परफॉर्मेंस के दम पर ट्रॉफी जीतने की दावेदारी भी पेश कर रही है। इसी बीच अब टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने खुलासा किया है। उनका कहना है कि वो इस बार टीम के लिए इमोशन के साथ खेल रहे हैं। इसका कारण उन्होंने फैंस के सपोर्ट को बताया है।

Jitesh Sharma ने प्ले-ऑफ से पहले बड़ा खुलासा

Jitesh Sharma Said This Year I Am Taking It Personally For RCB 1

आईपीएल 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं। टीम आरसीबी इस सीजन शानदार लय में जीत हासिल कर रही है। लीग स्टेज के मैच खत्म होने से पहले ही टीम ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस सब के बीच टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने एक बातचीत के दौरान कहा है कि

"इस साल, मैं भावनाओं के साथ खेल रहा हूं। हम जानते हैं कि जीत और हार होती रहती है और हम मानसिक रूप से तैयार हैं, हम इसे दुख नहीं होने देते। लेकिन इस बार, मैं आरसीबी के लिए इसे व्यक्तिगत रूप से ले रहा हूं। जब मैं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था, तो वहां कई बड़े खिलाड़ी थे, कोई भी उनके लिए चिल्ला नहीं रहा था, लेकिन जब मैं बल्लेबाजी करने या कुछ भी करने आया, तो प्रशंसक 'जितेश, आरसीबी, आरसीबी' चिल्ला रहे थे और उस समय इसने मुझे प्रभावित किया।"

कैसा रहा IPL 2025 में Jitesh Sharma का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों द्वारा इस सीजन एकजुट प्रदर्शन देखने को मिला है। हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ी ने परफॉर्म किया है। जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने 11 मैचों की 8 पारियों में 128 रन बनाए हैं। उन्होंने भले ही एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है, लेकिन खिलाड़ी ने 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

RCB कर चुकी है प्ले-ऑफ में प्रवेश

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्ले-ऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। आरसीबी ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। इसमें टीम ने 12 मैच में 8 में जीत हासिल की है। टीम 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। आरसीबी को सनराइर्स हैदराबाद के साथ 23 मई और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 27 मई को मैच खेलना है। ये मैच टीम के लिए सिर्फ औपचारिता मात्र हैं, क्योंकि रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी पहले ही टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

देखें पोस्ट-

ये भी पढ़ें- प्ले-ऑफ में पहुंची आरसीबी, तो बदला इस विदेशी खिलाड़ी का मन, टीम में करना चाहता है वापसी

Tagged:

RCB jitesh sharma INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर