इस भारतीय खिलाड़ी का जागा RCB प्रेम, बोले- टीम इंडिया के लिए खेलने से नहीं रेड बोल्ड आर्मी के लिए खेलने से मिली पहचान

Published - 16 Apr 2025, 11:42 AM

Jitesh Sharma ,  RCB,  team india

RCB: टीम इंडिया में खेलना हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है। क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना किसी के लिए भी सम्मान की बात होती है। यही वजह है कि हर क्रिकेटर टीम इंडिया में खेलने का सपना देखता है। इससे उन्हें एक अलग पहचान मिलती है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा कुछ नहीं मानता। उसका मानना ​​है कि उसे भारतीय टीम के लिए खेलने से ज्यादा पहचान RCB से मिली है। यह हैरान करने वाला बयान है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी

RCB खिलाड़ी का टीम इंडिया को लेकर अजीबोगरीब बयान

Jitesh Sharma Net Worth: जितेश शर्मा की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

दरअसल RCB ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जितेश शर्मा अपने करियर के बारे में बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक बेहद चौंकाने वाला फैसला किया। उन्होंने बताया कि उन्हें बैंगलोर की टीम में खेलकर काफी पहचान मिली है, जबकि टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद उन्हें कोई ज्यादा नहीं जानता।

जितेश शर्मा ने बताया कि RCB के लिए खेलने के बाद उन्हें पहचान मिली

जितेश शर्मा ने कहा-

"जब मैं सैयद मुश्ताक अली खेलने गया था, तो लोग जितेश, जितेश, आरसीबी, आरसीबी चिल्ला रहे थे। तब मुझे एहसास हुआ कि मैं किसी छोटी टीम में नहीं गया हूं। आरसीबी के लिए खेलना कोई छोटी बात नहीं है। इस टीम में एक अलग ही अहसास होता है, क्योंकि 100-150 लोग ऑटोग्राफ के लिए इंतजार कर रहे थे। इससे पहले मैं भारत के लिए खेला था, तब 2 लोग भी नहीं आए थे। तब मुझे लगा कि यह फ्रेंचाइजी अलग है।"

आरसीबी और टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा जितेश का प्रदर्शन

मालूम हो कि जितेश शर्मा को टीम इंडिया में डेब्यू तब मिला था, जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने औसत प्रदर्शन ही दिखाया था, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अगर आरसीबी (RCB) के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं। वे 14.28 की औसत से सिर्फ 100 रन ही बना सके हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने 4 पारियों में 29 की औसत और 157 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं।

ये भी पढिए: क्या टेस्ट से संन्यास ले रहे हैं रोहित शर्मा, अब IPL 2025 के बीच खुद तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

jitesh sharma RCB team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.