भारत को मिल गया रिंकू सिंह से भी खतरनाक फिनिशर, हार्दिक पंड्या भी जल्द होंगे टीम इंडिया से बाहर!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jitesh Sharma , Rinku Singh, Hardik Pandya

Rinku Singh: टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला शानदार दिखा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया है कि रिंकू एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लेकिन इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. इसकी वजह एक खिलाड़ी है. ये खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को भी टीम इंडिया से बाहर कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने अब तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी?

Rinku Singh और हार्दिक के लिए ग्रहण बना ये खिलाड़ी

Rinku Singh Rinku Singh

दरअसल, हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह लगातार मैच मिस कर रहे हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को फिनिशर के तौर पर मौका दिया है, जिसमें से 2 खिलाड़ियों ने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया है. इनमें से एक हैं रिंकू सिंह(Rinku Singh ) और दूसरे हैं जितेश शर्मा. आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी शैली एक जैसी है.

जितेश शर्मा ने फिनिशर के तौर पर तहलका मचाया

rinku singh-jitesh sharma

फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह (Rinku Singh )और जितेश शर्मा दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन जितेश शर्मा को भविष्य में रिंकू के ऊपर तरजीह मिल सकती हैं. इसका कारण यह है कि वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी को देखते हुए टीम इंडिया दो विकेटकीपरों को अपने साथ रख रही है. इनमें इशान किशन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है. अगर इशान किशन टॉप ऑर्डर में खेलते हैं तो अगर इशान टॉप ऑर्डर में खेलते हैं तो ऐसी स्थिति में रिंकू को जगह मिल सकती है. लेकिन किशन के टॉप ऑर्डर में खेलने कि संभावना बहुत कम है क्योंकि टॉप ऑर्डर में ईशान पहली पसंद नहीं हैं.

जितेश शर्मा का रहा है शानदार प्रदर्शन

लेकिन अगर ईशान किशन टॉप ऑर्डर में नहीं खेलते हैं और टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में दूसरे खिलाड़ियों को मौका देती है. तो जितेश शर्मा विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि हाल ही में जितेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में 59 रन बनाए. जितेश ने एक मैच में 35 रन और दूसरे में 24 रन बनाए. उन्होंने दोनों पारियों में चौके-छक्के लगाए, जिसके चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने दिया ऐसा अपडेट, फैंस को लग सकता है झटका

team india hardik pandya Rinku Singh jitesh sharma