Rohit Sharma: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें शुरुआती 2 मैच भारत ने जीते हैं. तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता. इसके बाद भारत ने चौथा मैच जीत लिया है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है.
चौथे मैच में भारत की जीत में एक खिलाड़ी ने बेहद अहम योगदान रहा है, उसके इस प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि वह भविष्य में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं. इस खिलाड़ी के टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होने से टीम इंडिया में मौजूद एक खिलाड़ी का करियर खतरे में पड़ सकता है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को चाहता है.
Rohit Sharma के पसंदीदा का करियर खतरा में !
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का पसंदीदा बताया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि इशान किशन हैं. आपको बता दें कि ईशान किशन का करियर जल्द ही खतरे में पड़ सकता है. इस वजह से जितेश शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में दमदार प्रदर्शन . इस मैच में इशान किशन को आराम दिया गया और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया गया. जितेश ने विकेटकीपर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाजी का खेल दिखाया.
जितेश शर्मा ने 35 रन की पारी खेली
आपको बता दें कि जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में सिर्फ 35 रन की पारी खेली. लेकिन उनकी 35 रन की पारी हर किसी के दिल में जगह बनाने के लिए काफी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बेहद तूफानी पारी खेली. उन्होंने 180 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में 1 चोक और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. उनकी विस्फोटक पारी के कारण ईशान किशन की टी20 जगह खतरे में है. टीम प्रबंधन ईशान के ऊपर विकेटकीपर के तौर पर विचार कर सकता है. ईशान के लिए ओपनर के तौर पर भी जगह बनाना काफी मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋतुराज और यशस्वी ने ओपनर पद के लिए अपने दावेदारों को मजबूत कर लिया है. इन सबका आकलन करने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि जितेश शर्मा की वजह से रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का करियर खतरे में है.
ईशान किशन और जितेश शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
इशान किशन के ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहे हैं. उन्होंने 31 मैचों में 796 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 89 रन रहा है. जितेश शर्मा की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 173.91 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 40 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 35 रन है. अगर आईपीएल करियर की बात करें तो जितेश ने 26 आईपीएल मैचों में 159.24 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं