'अगर भारत के लिए खेलना, तो मेरी पिटाई मत करना', कगीसो रबाडा ने इस भारतीय खिलाड़ी से की थी रिक्वेस्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jitesh Sharma

आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी इंप्रेस किया था। आईपीएल 2022 में शर्मा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। जितेश शर्मा ने डॉ यश काशिकर के शो 'से यश टू स्‍पोर्ट्स' में बातचीत के  दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज और पंजाब किंग्स टीम के साथी कैगिसो रबाडा के साथ एक दिलचस्प बातचीत साझा की। उन्होंने बताया कि कगिसो ने जितेश शर्मा  को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए अनुरोध किया था।

Jitesh Sharma ने कगीसो रबाडा से जुड़ा एक किस्सा किया शेयर

Jitesh Sharma

जितेश शर्मा ने कहा कि आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पीबीकेएस के आखिरी लीग मैच के बाद, कगिसो रबाडा उनके पास गए और कहा कि उन्हें लगता है कि जितेश शर्मा आने वाले वर्षों में भारत के लिए खेलेंगे और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज के साथ भिड़ंत करेंगे। जिटेश ने 'से यश टू स्‍पोर्ट्स' में बातचीत करते हुए बताया कि,

'कगिसो रबाडा ने आखिरी मैच के बाद मुझे बुलाया और पूछा। क्‍या तुम्‍हें लगता है कि तुम भारत के लिए खेल सकते हो? मैंने जवाब दिया, कगिसो रबाडा, मैं भविष्‍य के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचता। मैं बस एक समय पर एक मैच में ध्‍यान लगाता हूं। यह सुनकर उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है अगले कुछ सालों में मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में मैं तुम्‍हें गेंदबाजी करूंगा। तब मेरी धुनाई नहीं करना।'

IPL 2022 में ऐसा रहा Jitesh Sharma का प्रदर्शन

Jitesh Sharma

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में जी तहलका मचाया।  12 मैचों में 29.25 की औसत और 163.64 के स्‍ट्राइक रेट से 234 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने युवा बल्लेबाज को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था। जितेश शर्मा से आगामी घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंजाब किंग्स उन्हें अगले आईपीएल के लिए रिटेन करेगी।

bcci KAGISO RABADA team india jitesh sharma