VIDEO: धोनी से भी 10 कदम आगे निकला पंजाब का विकेटकीपर, पलक झपकते ही कर डाला विराट का काम-तमाम, दर्शक-फील्डर सब रह गए हैरान

Published - 21 Apr 2023, 11:22 AM

VIDEO: धोनी से भी 10 कदम आगे निकला पंजाब का विकेटकीपर, पलक झपकते ही कर डाला विराट का काम-तमाम, दर्शक...

RCB VS PBKS: आईपीएल के 16 वें सीजन के 27वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 रन की शानदार जीत दर्ज की। यह मैच भले ही आरसीबी ने जीत लिया हो। लेकिन, पंजाब के एक खिलाड़ी ने दिल जीत लिया। बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (jitesh sharma) हैं। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सभी को खूब प्रभावित किया।

Jitesh Sharma ने विराट कोहली का एक हैरतअंगेज कैच लपका

'RCB VS PBKS, jitesh sharma , जितेश शर्मा, virat kohli, ipl 2023, video viral

दरअसल पंजाब किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर आरसीबी को शानदार शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप की।

लेकिन, जितेश शर्मा (jitesh sharma) के एक अप्रत्याशित कैच से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी टूट गई। आरसीबी का स्कोर 16 ओवर में 137 रन था। 17वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने पैडल स्वीप का प्रयास किया। गेंद बल्ले से टकराकर लेग साइड पर हवा में चली गई।

वैसे ये कैच लेग स्लिप फील्डर का था। लेकिन, जैसे ही विराट ने लेग साइड की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की। विकेटकीपर बल्लेबाज ने विराट का पीछा किया और चतुराई और चालाकी दिखाते हुए गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद बाई ओर छलांग लगाकर एक शानदार कैच लपका। जितेश को ऐसा करते देख विराट कोहली भी दंग रह गए। पंजाब किंग्स की टीम ने जोरदार अपील की, जिसके बाद तीसरे अंपायर ने इस घटना को करीब से देखते हुए बल्लेबाज को आउट घोषित कर दिया। धोनी जैसी फुर्ती देख फैंस जितेश शर्मा की तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। जितेश ने कितना हैरतअंगेज कैच लपका।

यहां देखें वायरल वीडियो

RCB VS PBKS मैच का हाल

गौरतलब है कि इस मैच में जितेश ने अपनी टीम के लिए 27 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा पाए। इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। उन्होंने पंजाब को 175 रन का टारगेट दिया था। लेकिन, पंजाब का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और 2 ओवर शेष रहते 24 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज हीरो बने मोहम्मद सिराज, जिन्होंने डेथ में बेहद ही किफायती गेंदबाजी की।

Tagged:

Virat Kohli IPL 2023 jitesh sharma video viral RCB vs PBKS जितेश शर्मा
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर