ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक विकेटकीपर, लगाता लंबे-लंबे छक्के, धोनी से तेज करता है स्टंपिंग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक विकेटकीपर, लगाता लंबे-लंबे छक्के, धोनी से तेज करता है स्टंपिंग

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस कार एक्सिडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी थी और वो पिछले 7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं. उनकी वापसी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कब होगी इस पर कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है. टीम इंडिया को पिछले 7 महीने के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी खली है.

इसकी वजह उनकी जगह टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. लेकिन अब लगता है कि टीम इंडिया की ये परेशानी समाप्त हो गई है क्योंकि हमें एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज मिल गया है जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से भी आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ महेंद्र सिंह धोनी से भी तेज तरीके से स्टंपिंग कर सकता है. आईए जानते हैं उस विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में...

ऋषभ पंत की जगह लेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज

Jitesh Sharma Jitesh Sharma

टीम इंडिया में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बेहतर विकल्प के रुप में हम जिस विकेटकीपर बल्लेबाज का जिक्र कर रहे हैं उसका नाम है जितेश शर्मा (Jitesh Sharma). जितेश शर्मा ने IPL के साथ साथ घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसने न सिर्फ क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बनाया है बल्कि वे राष्ट्रीय टीम की चयनकर्ताओं की नजर में भी आ चुके हैं. उनके लगातार बेहतर प्रदर्शन का इनाम उन्हें अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनने के तुरंत बाद ही मिल गया और उन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुन लिया गया है.

जितेश शर्मा की खासियत

Jitesh Sharma Jitesh Sharma

29 साल के जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) एक बेहतरीन विकेटकीपर के साथ ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. उनकी खासियत ये है कि मैच की परिस्थिति के मुताबिक वे बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. वे 3 ओवर में 60 के लक्ष्य को भी हासिल कर सकते हैं और 60 पर 5 विकेट गिरने के बावजूद वे पारी को संभाल सकते हैं. IPL में पंजाब किंग्स के लिए पिछले दो साल में वे कई बार ऐसा कर चुके हैं. जितेश शर्मा एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाते हैं जिसकी जरुरत फिलहाल टीम इंडिया को है.

जितेश शर्मा का करियर

Jitesh Sharma Jitesh Sharma

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) घरेलू क्रिकेट विदर्भ की तरफ से खेलते हैं. 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 432 रन 51 कैच और 5 स्टंप, 47 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1350 रन के साथ 46 कैच और 6 स्टंपिंग तथा 90 टी 20 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक की सहायता से 2096 रन तथा 57 कैच और 14 स्टंपिंग उनके नाम हैं. IPL में पंजाब किंग्स के साथ 2022 में जुड़े जितेश ने अबतक 26 मैचों की 24 पारियों में 159.24 की स्ट्राइक रेट 543 रन बनाए हैं. 12 कैच और 4 स्टंपिंग उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा ने संन्यास से लिया यू-टर्न! टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब जिम्बाब्वे टीम के बने कप्तान

rishabh pant jitesh sharma