KL Rahul: इन दिनों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर टी-20 सीरीज़ के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. वनडे सीरीज़ का कप्तान अजीत अगरकर ने केएल राहुल को बनाया है. उनकी अगुवाई में मेन इन ब्लू को अब तक पहले मैच में जीत, जबकि दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि वनडे सीरीज़ में राहुल का प्रदर्शन औसतन रहा है. इसके अलावा वे बड़े मौके पर खुद को भुना नहीं पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह अगरकर एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ को वनडे टीम में जगह दे सकते हैं.
KL Rahul की हो सकती है छुट्टी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ में केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपर का रोल भी प्ले कर रहे हैं. हालांकि वे अब तक अपनी विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. इसके अलावा वे बड़े मौके पर फ्लॉप भी साबित हुए हैं. कप्तान रहते हुए राहुल ने टीम इंडिया के लिए 11 मैच में 35.12 की औसत के साथ 281 रन बनाए हैं. ऐसे में अधिक वर्कलोड को मैनेज करने में राहुल खुद को साबित करने में विफल रहे हैं. इसके अलावा वे वनडे में धीमी बल्लेबाज़ी भी करते हैं. वनडे में राहुल ने अब तक 74 मैच में अब तक 88.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. इस लिहाज़ से उन्हें वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
राहुल की जगह अजीत अगरकर युवा वेकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को मौका दे सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए ज्यादा योगदान नहीं दिया है, लेकिन वे अब तक खेले गए सभी मैच आक्रामक बल्लेबाज़ी करते दिखे हैं. वहीं राहुल की बात करें तो वे वनडे में काफी धीमी बल्लेबाज़ी भी करते हैं. ऐसे में मॉर्डन डे क्रिकेट को देखते हुए अगरकर उनकी जगह जितेश शर्मा को आगामी वनडे सीरीज़ में मौका दे सकते हैं.
कैसा रहा है जितेश शर्मा का करियर ?
जितेश शर्मा ने एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले गए. 7 टी-20 मैच में 13.80 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. इस दौरान शर्मा ने अपने स्ट्राइक रेट से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 150.00 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन के लिए आई बुरी खबर, IPL 2024 Auction में हो गए अनसोल्ड