केएल राहुल का करियर खत्म करने के लिए अजीत अगरकर ने चली बड़ी चाल, इस 30 साल के विकेटकीपर को अचानक दिया मौका

Published - 22 Nov 2023, 10:38 AM

KL Rahul, Jitesh Sharma, team india

KL Rahul: केएल राहुल का हाल ही में संपन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन सामान्य रहा. उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को मैच जिताए और विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. लेकिन फाइनल मैच में उनका खराब प्रदर्शन अब उनके करियर के लिए सिरदर्द बन चुका है. इस मैच में उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली. इस मैच में लोकेश राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए. इस पारी के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं खराब प्रदर्शन की वजह से उनका करियर खतरे में पड़ गया है. उनकी जगह अब अजीत अगरकर ने इस 30 साल के खिलाड़ी को ढूंढ निकाला है.

KL Rahul की जगह पर मंडरा रहा है संकट

दरअसल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज वाली है. इसकी शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है. आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी गई है. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की कप्तानी सौंपी गई है. इस दौरान इशान किशन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया.

हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना है कि जितेश शर्मा को कॉम्बिनेशन के तहत मौका दिया जाएगा. इस दौरान अगर जितेश शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया में केएल राहुल (KL Rahul )की जगह ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो राहुल का करियर खतरे में पढ़ सकता है.

जितेश शर्मा को नए विकेटकीपर के तौर पर देख रहे हैं चयनकर्ता

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आराम के चलते कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. इनमें केएल राहुल (KL Rahul )का नाम भी शामिल है. राहुल की अनुपस्थिति में जितेश शर्मा को जगह दी गई है. इससे चयनकर्ता की मानसिकता साफ झलकती है. वह ऋषभ पंत और राहुल के बाद एक नया विकेटकीपर तैयार करना चाहते हैं. ऐसे में जितेश शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी अहम हो सकती है. चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने के लिए उन्हें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

जितेश शर्मा ने आईपीएल में दिखाया था शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि जितेश शर्मा ने सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं. लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 309 रन बनाए, जिसमें उन्होंने कई बार मुश्किल समय में टीम के लिए बहुमूल्य पारियां खेलीं. लीग के 16वें सीजन में जितेश ने 7 मैचों में 145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा. वह स्लॉग ओवरों में बहुत तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें : VIDEO: “सुधर जाओ पाकिस्तानियों नहीं तो…”, वर्ल्ड कप खत्म होते ही मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, जमकर निकाली भड़ास

Tagged:

jitesh sharma team india kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.