VIDEO: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला धोनी से भी तेज विकेटकीपर, चीन में बिजली की रफ्तार से स्टंप उखाड़ मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India: VIDEO: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला MS Dhoni से भी तेज विकेटकीपर, चीन में बिजली की रफ्तार से स्टंप उखाड़ मचाई सनसनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) ने कई विकेटकीपरों को मौका दिया है लेकिन कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का सही विकल्प नहीं बन पाया है. मौजूदा समय में सैमसन, ईशान किशन और श्रीकर भरत जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन इनमें कोई बल्लेबाज अच्छा है तो कोई विकेटकीपर लेकिन धोनी जैसी तेजी किसी विकेटकीपर में नहीं है. लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को धोनी (MS Dhoni) के टक्कर का विकेटकीपर बल्लेबाज मिल गया है.

ये खिलाड़ी पूरी करेगा MS Dhoni की कमी

Jitesh Sharma Jitesh Sharma

एमएस धोनी (MS Dhoni) के विकल्प के रुप में हम जिस विकेटकीपर बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो हैं जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) . एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित किया. अफगानिस्तान के एशियन गेम्स के फाइनल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी विकेटकीपिंग का कमाल दिख रहा है. वायरल वीडियो में जितेश पलक झपकते ही विकेट उड़ाते दिख रहे हैं.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1710547032161780068

धोनी की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाज

Jitesh Sharma Jitesh Sharma

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह सिर्फ तेज तर्रार विकेटकीपर ही नहीं है बल्कि उतने ही विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले जितेश को धोनी की तरह ही फिनिशर माना जाता है और वे बड़े शॉट लगाते हुए कई बार IPL में अपनी टीम को मैच जीता चुके हैं.

IPL करियर

Jitesh Sharma

जितेश शर्मा ने अपनी विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा IPL में दिखाया है. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं और कई बार टीम को अपनी धमाकेदार बल्लेबाज से जीत दिला चुके हैं. जितेश पिछले 2 सीजन में 26 मैचों की 24 पारियों में 543 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 33 छक्के और 44 चौके निकले हैं. वहीं 12 कैच और 4 स्टंपिंग भी उनके नाम है.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की 1 दिन में अचानक बदल गई किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल की जगह खेलेंगे गब्बर

team india MS Dhoni jitesh sharma