संजू सैमसन का करियर बर्बाद करने आया 29 साल का तूफानी विकेटकीपर, धोनी की तरह छक्का मारकर जिताता है मैच

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jitesh Sharma can be included in team india on west indies tour in place of sanju samson

Sanju Samson: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह इन दिनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. फैंस उन्हें टीम में शामिल किए जाने मांग हमेशा करते रहते हैं. लेकिन बीसीसीआई उन्हें लगातार निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. वहीं अब संजू का दोबारा टीम में वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि उनकी जगह तेजी उबरता खिलाड़ी ले सकता है.जोकि आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ धोनी की तरह स्टंपिंग करने में माहिर हैं.

Sanju Samson के करियर पर मंडराया खतरा

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए पहला ODI मैच खेला था. संजू पिछले1 साल मे मुश्किल से गिने चुने ही मैच खेल पाए होंगे. संजू ने अपना आखिरी मैच इसी साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसमें वह 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. उसके बाद से संजू टीम में वापकी के मौके का इंतजार  कर रहे हैं. लेकिन वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं.

टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. जहां एक बाद एक युवा खिलाड़ियों अपने अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम में डेब्यू करने की ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में संजू का वापसी कर पाना या फिर टीम में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) ले सकते हैं. क्योंकि उन्होंने IPL में अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी है.

Jitesh Sharma धोनी की तरह करते हैं मैच फिनिश

Jitesh Sharma

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का आईपीएल 2023 सीजन शानदार रहा है.   जितेश न सिर्फ विकेट के पीछे चुस्‍त-चौकस नजर आए हैं बल्कि अपनी तूफानी बैटिंग से भी विरोधी टीम के होश उड़ा दिए. उन्होंने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली. उसमें से एक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी.

जिसमें जीतेश ने 27 गेंदों पर नाबाद रहते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुओए  49 रन ठोक डाले. वह धोनी की तरह मैच फिनिश करने का दमखम रखते हैं.

जितेश ने 26 आईपीएल मैचों में 159.24 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं. जितेश शर्मा ने आईपीएल में 33 छक्के और 44 चौके लगाए हैं. बता देें कि जितेश शर्मा ने 90 टी20 मैचों में 2096 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़े: ”अब तो शर्म कर ले”, बैसाखी का लिया सहारा, नहीं छोड़ा ऑस्ट्रेलिया का साथ, नेथन लायन का जज्बा देख फैंस ने जसप्रीत बुमराह को सुनाई खरी खोटी

jitesh sharma team india Sanju Samson