Jitesh Sharma Biography
Jitesh Sharma Biography

जितेश शर्मा का जीवन परिचय (Jitesh Sharma Biography In Hindi):

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जितेश शर्मा एक दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह घरेलू क्रिकेट में विदर्भ क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज में उन्हें पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था. 

जितेश शर्मा का जन्म और परिवार (Jitesh Sharma Birth and Family):

Jitesh Sharma Family
Jitesh Sharma Family

 

जितेश शर्मा का जन्म 22 नवंबर 1993 को महाराष्ट्र के अमरावती में एक हिन्दु ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहन शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, और उनकी मां आशिम शर्मा एक गृहणी है. जितेश शर्मा का एक बड़ा भाई है, जिनका नाम कर्णेश शर्मा है. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था और वह कम उम्र में ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने लगे थे.

जितेश शर्मा की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

जितेश शर्मा का पूरा नाम जितेश मोहन शर्मा
जितेश शर्मा का उपनाम जित्तू
जितेश शर्मा का डेट ऑफ बर्थ 22 नवंबर 1993
जितेश शर्मा का जन्म स्थान अमरावती, महाराष्ट्र
जितेश शर्मा की उम्र 30 साल
जितेश शर्मा का जर्सी नंबर 99
जितेश शर्मा के पिता का नाम मोहन शर्मा
जितेश शर्मा की माता का नाम आशिमा शर्मा
जितेश शर्मा के भाई का नाम कर्णेश शर्मा
जितेश शर्मा की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
जितेश शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

जितेश शर्मा का लुक (Jitesh Sharma Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग भूरा
लंबाई 5 फुट 10 इंच
वजन 70 किलोग्राम

जितेश शर्मा की शिक्षा (Jitesh Sharma Education):

जितेश शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अमरावती के एक निजी स्कूल से प्राप्त की. उन्होंने बारहवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. जितेश स्कूल में एक शरारती स्टूडेंट थे, जिसे पढ़ाई के बजाय खेलना पसंद था.

जितेश शर्मा का प्रारंभिक जीवन:

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

जितेश शर्मा स्कूल के दिनों में फुटबॉल और प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेला करते थे. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में महाराष्ट्र सरकार राज्य के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को चार प्रतिशत अंक देती है. यही कारण था कि जितेश क्रिकेट खेलते रहे और स्कूल की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए. उन्हें विकेटकीपर के रूप में चुना गया क्योंकि टीम में एक विकेटकीपर की कमी थी. स्कूल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के बाद उनका सिलेक्शन राज्य की टीम में हुआ.

हालांकि, जितेश का सपना भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का था, लेकिन कोच की सलाह पर उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का निर्णय लिया. बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और विदर्भ की मुख्य टीम में खेलने लगे.  

जितेश शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Jitesh Sharma’s Domestic Cricket Career):

2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत जितेश शर्मा ने सीनियर विदर्भ टीम में जगह बनाई. 2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने 12 पारियों में 537 रन (दो शतक और एक अर्धशतक) बनाए. 27 फरवरी 2014 को, जितेश शर्मा ने 2013-14 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ जयपुर में अपनी लिस्ट ए शुरुआत की. हालांकि, उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.

31 मार्च 2014 को, जितेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ नागपुर में टी20 डेब्यू किया. अपने पहले टी20 मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 57 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने 2015 रणजी ट्रॉफी में ओडिशा क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की. उन्होंने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में 49 रन बनाए. विदर्भ के लिए जितेश ने सीमित ओवरों में निचले क्रम में फिनिशर के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. जिसे देखकर 2016 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने चुना, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 

बाद में, वह घरेलू सर्किट में खराब प्रदर्शन के कारण पिछड़ने लगे और गुमनामी की ओर चले गए. लेकिन 2020–2021 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने शानदार वापसी की. जितेश ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए और फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 632 रन बनाए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में 1350 रन बनाए हैं.

जितेश शर्मा का आईपीएल करियर (Jitesh Sharma’s IPL Career): 

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

2016 आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने जितेश शर्मा को 10 लाख रुपये में साइन किया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और 2018 में उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया. हालांकि, 2020-21 मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने 2022 आईपीएल में पंजाब किंग्स की रुचि बढ़ा दी. आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को 20 लाख रुपये में खरीदा था. 3 अप्रैल 2022 को, जितेश शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया. जिसमें उन्होंने 17 गेंदों में 3 छक्कों के साथ पंजाब के लिए 26 रन बनाए थे.

जितेश ने अपने पहले सीजन में 12 मैच खेले और अपनी टीम के लिए 29.25 की औसत और 163.64 का स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए. जितेश के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें 2023 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया. जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 23.77 की औसत और 156.06 के स्ट्राइक रेट से कुल 309 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 21 छक्के लगाए.

जितेश शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jitesh Sharma International Cricket Career):

जनवरी 2023 में, चोटिल संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में उन्हें अक्टूबर 2023 में एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टी20I टीम में शामिल किया गया. 3 अक्टूबर 2023 को नेपाल के खिलाफ जितेश शर्मा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया. हालांकि, उस मैच में वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. 

बाद में, जितेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम में चुना गया. पहले तीन मैचों में प्लेइंग इलेवल से बाहर रहने के बाद आखिरकार चौथे मैच में खेलने का मौका मिला. जहां उन्होंने 19 गेदों में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 35 रन बनाए. उन्होंने पांचवें टी20 मैच में 24 रन की पारी खेली. जितेश शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 

जितेश शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Jitesh Sharma‘s International Debut):

  • टी20I डेब्यू- 03 अक्टूबर 2023 को नेपाल के खिलाफ, पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड
  • वनडे डेब्यू- अभी नहीं
  • टेस्ट डेब्यू- अभी नहीं

जितेश शर्मा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Jitesh Sharma’s Career Summary):

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma
प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
टी20 (T20) 8 6 100 35 16.66 151.51 0 0 11 4
आईपीएल (IPL) 26 24 543 49 25.86 159.24 0 0 44 33

जितेश शर्मा के रिकॉर्ड्स (Jitesh Sharma Records):

फिलहाल, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के नाम कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. भविष्य में उनके रिकॉर्ड बनने पर इस भाग को अपडेट किया जाएगा.

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- रिंकू सिंहतिलक वर्मा, सरफराज खान, शिवम दुबेआवेश खान

जितेश शर्मा की नेटवर्थ (Jitesh Sharma’s Net Worth):

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेश शर्मा के पास लगभग 80 लाख रुपये की कुल संपत्ति है. बीसीसीआई वेतन और आईपीएल फीस उनकी मुख्य आय स्रोत हैं. जितेश ने घरेलू क्रिकेट में विदर्भ में अग्रणी खेलते हुए काफी पैसे कमाये हैं. 2022 आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने जितेश को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. पंजाब किंग्स ने 2023 की आईपीएल नीलामी में उन्हें फिर से 20 लाख रुपये में रिटेन किया. जितेश शर्मा अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के अमरावती में रहते हैं, लेकिन उनके घर और संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

जितेश शर्मा की कुल नेटवर्थ 80 लाख रुपये
टी20 मैच 3 लाख रुपये
आईपीएल वेतन 20 लाख रुपये

जितेश शर्मा की गर्लफ्रेंड (Jitesh Sharma Girlfriend):

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेश शर्मा वर्तमान में सिंगल हैं और वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.

जितेश शर्मा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Jitesh Sharma):

  • जितेश शर्मा का जन्म 22 नवंबर 1993 को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक हिन्दु ब्राह्मण परिवार में हुआ था. 
  • जितेश को बचपन से ही खेलों के प्रति झुकाव था और उन्हें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल खेलना भी काफी पसंद था.
  • शुरुआत में जितेश भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखते थे.
  • स्कूल के दिनों में पढ़ाई में उतने अच्छे नहीं होने के कारण जितेश अपने स्कूल की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए, जिससे उन्हें आर्मी टेस्ट में 4% ग्रेस अंक मिल सके. 
  • 2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में जितेश के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 2013 में विदर्भ की सीनियर टीम में जगह दिला दी. उन्होंने 2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी के दौरान 12 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक सहित 537 रन बनाए थे.
  • 27 फरवरी 2014 को, जितेश शर्मा ने जयपुर में राजस्थान के खिलाफ 2013-14 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की.
  • जितेश ने अपना टी20 डेब्यू 31 मार्च 2014 को नागपुर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया था.
  • 2015-2016 रणजी ट्रॉफी के दौरान, जितेश शर्मा ने 1 अक्टूबर 2015 को नागपुर में ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
  • 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, जितेश ने 143.51 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्धशतक सहित 343 रन बनाए और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
  • शर्मा 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने सात मैचों में 298 रन बनाए.
  • शीर्ष क्रम में विदर्भ के लिए उनके असाधारण प्रदर्शन ने 2016 में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का ध्यान खींचा. एमआई ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था.
  • 2017 में, वह आईपीएल सीजन 10 जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. लीग के बाद, उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज भी कर दिया था.
  • फरवरी 2022 में, आईपीएल की नीलामी में जितेश को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 
  • जितेश ने 3 अप्रैल 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 26 रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स को जीत मिली.
  • जनवरी 2023 में, जितेश शर्मा को पहली बार चोटिल संजू सैमसन की जगह श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
  • 3 अक्टूबर 2023 को जितेश शर्मा ने नेपाल के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
  • जितेश तीन भाषाओं- हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में पारंगत हैं.
  • जितेश रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के बहुत बड़े फैन हैं.

जितेश शर्मा की पिछली 10 पारियां (Jitesh Sharma’s last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
अफगानिस्तान के खिलाफ 31 0c/1s टी20I 11 जनवरी 2024
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 24 0c/0s टी20I 03 दिसंबर 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 35 0c/0s टी20I 01 दिसंबर 2023
विदर्भ बनाम दिल्ली 12 0c/0s टी20 02 नवंबर 2023
विदर्भ बनाम झारखंड 8 0c/1s टी20 27 अक्टूबर 2023
विदर्भ बनाम महाराष्ट्र 12 0c/0s टी20 25 अक्टूबर 2023
विदर्भ बनाम पुदुचेरी 5 2c/0s टी20 23 अक्टूबर 2023
विदर्भ बनाम बंगाल 0c/0s टी20 21 अक्टूबर 2023
विदर्भ बनाम राजस्थान 19 0c/0s टी20 19 अक्टूबर 2023
विदर्भ बनाम उत्तराखंड 51* 1c/0s टी20 16 अक्टूबर 2023

हमें आशा है कि आपको जितेश शर्मा का जीवन परिचय (Jitesh Sharma Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. 

FAQs:

Q. कौन है जितेश शर्मा?

A. जितेश शर्मा एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.

Q. जितेश शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. जितेश शर्मा का जन्म 22 नवंबर 1993 को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में हुआ था. 

Q. जितेश शर्मा की उम्र कितनी है?

A. 30 साल (2023)

Q. जितेश शर्मा की गर्लफ्रेंड कौन है?

A. जितेश शर्मा फिलहाल सिंगल हैं और वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.

Q. जितेश शर्मा आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. पंजाब किंग्स

ये भी पढ़ें- मुकेश कुमार का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य