जितेश, रिंकू, अर्शदीप, रेड्डी, सुंदर...... गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
Published - 02 Nov 2025, 11:28 AM | Updated - 02 Nov 2025, 11:29 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा टी20 मुक़ाबला होबार्ट में खेला जाएगा। पहले दो टी 20 मुक़ाबलों में नतीजा टीम इंडिया (Team India) के पक्ष में नहीं रहा।
पहले टी 20 में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार शुरुआत की लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। वही दूसरे टी20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1 -0 की बढ़त हासिल कर ली हैं।
अब भारतीय टीम की नज़र बाकी बचे टी 20 मुक़ाबलों में वापसी करने पर टिकी हैं। गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी 20 मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चूका हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?
सूर्यकुमार यादव फिर बने Team India के कप्तान
गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 मुक़ाबले के लिए घोषित टीम इंडिया (Team India) की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान की भूमिका दी गई है।
गिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी, हालांकि बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन खास प्रभावशाली नहीं रहा और टीम को 1-2 से सीरीज़ गंवानी पड़ी। अब गिल टी20 प्रारूप में उपकप्तान के रूप में टीम को जीत की राह पर ले जाने की कोशिश करेंगे।
वहीं, चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 मैच के लिए कप्तान के रूप में बरकरार रखा है।
जितेश, रिंकू, अर्शदीप और वाशिंगटन सुंदर को मिला मौका
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार संतुलन
टीम इंडिया (Team India) की इस नई टी20 स्क्वाड में युवा जोश और अनुभव का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है। टीम में हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे उभरते खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
वहीं, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी स्क्वाड में शामिल हैं।
यह चयन इस बात का संकेत है कि चयन समिति भविष्य को ध्यान में रखते हुए नई प्रतिभाओं को मौका दे रही है, जबकि अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम में स्थिरता और संतुलन बनाए रखेगी।
चौथे टी20 में नीतीश कुमार रेड्डी की हुई टीम इंडिया में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छी खबर आई है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पूरी तरह फिट हो गए हैं और वे सीरीज़ के चौथे टी 20 मुक़ाबले टीम में वापसी करेंगे। बाएं जांघ में चोट लगने और उसके बाद गर्दन में ऐंठन के कारण वे शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर रहे थे।
टीम मैनेजमेंट लगातार उनकी फिटनेस पर नज़र बनाए हुए था, और अब मेडिकल टीम ने उन्हें चौथे मुकाबले के लिए फिट टू प्ले घोषित किया है। नितीश की वापसी से टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में मजबूती के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।
अब निगाहें गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले पर होंगी, जहां नितीश कुमार रेड्डी की वापसी की उम्मीद की जा रही हैं।
चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) ,संजू सैमसन (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा , नीतीश कुमार रेड्डी।
यह भी पढ़े : RCB से खेले 3 तो MI से खेल चुके 5 खिलाड़ियों को मौका, बचे हुए 2 टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन