IPL 2023 के बीच अंबानी ने दिया फैंस को झटका, अब मुकाबले देखने के लिए करनी होगी जेब ढीली, जानिए सभी प्लान

Published - 20 May 2023, 06:05 AM

IPL 2023 के बीच अंबानी ने दिया फैंस को झटका

IPL 2023: IPL को भारत में त्योहार के रुप में मनाया जाता है. 2 महीने तक चलने वाली ये लीग घर घर में देखी जाती है और दुनियाभर में इस लीग के अरबों प्रशंसक हैं. इस सीजन में ये लीग क्रिकेट प्रेमियों को और ज्यादा रोमांचित कर रही है क्योंकि जियो सिनेमा ने बिल्कुल मुफ्त में IPL के सभी मैच मुहैया करवाए हैं.

लेकिन इस मुफ्त ऑफर के बीच जियो सिनेमा ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जो एप के यूजर्स की परेशानी को बढ़ा सकती है. यूजर्स के मन में ये भी सवाल उठने लगा है कि क्या जियो सिनेमा के इस नए प्लान के तहत IPL के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए पैसा मुहैया कराना होगा. आईए बताते हैं जियो सिनेमा (Jiocinema) के नए प्लान की सच्चाई क्या है.

जियो सिनेमा ने प्रीमियम प्लान लॉन्च किया

jiocinema premium plan

IPL 2023 के बीच जियो सिनेमा ने अपना प्रीमियम प्लान (Premium Plan) लांच किया है. लेकिन इससे IPL मुफ्त देख रहे क्रिकेट फैंस को चिंतित होने की जरुरत नहीं है. IPL के मैच अब भी मुफ्त में उपलब्ध हैं. दरअसल, जियो सिनेमा ने अपना प्रीमियम प्लान OTT प्लेटफॉर्म के लिए लांच किया है. OTT यूजर्स को अब जियो सिनेमा का आनंद लेने के लिए भुगतान करना होगा.

सालाना इतना करना होगा भुगतान

जियो सिनेमा ने जो प्रीमियम प्लान (Premium Plan) लॉन्च किया है उसके मुताबिक यूजर्स को सालाना 999 रुपये भुगतान करना होगा. एक बार ये प्लान लेने के बाद पूरे एक साल तक जियो सिनेमा आनंद लिया जा सकता है. जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान के तहत यूजर्स के लिए स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट पर कंटेंट स्ट्रीम किया जाएगा.

इसके अलावा प्लान खरीदने वाले यूजर्स को हॉलीवुड शो भी देखने को मिलेंगे. जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को एक्सक्लूसिव HBO कंटेंट्स, हॉलीवुड शो, डॉक्यूमेंट्रीज, वार्नर ब्रोज आदि फिल्म्स और शोज का एक्सेस मिल जाएगा. यूजर्स UPI, डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान के लिए भुगतान कर सकते हैं.

नेटफ्लिक्स और अमेजन प्रीमियम वीडियो को टक्कर

जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान के मार्केट में आने के बाद इसकी नेटफ्लिक्स और अमेजन प्रीमियम वीडियो के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और पहले से मार्केट पर कब्जा कर चुकी नेटफ्लिक्स और अमेजन प्रीमियम वीडियो को कड़ी टक्कर भी मिलेगी. इस प्लान के साथ यूजर्स 4K तक रेजॉलूशन में शो देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- खुद बाहर होने के बाद अब पंजाब बिगाड़ेगी राजस्थान का खेल, इन 11 खिलाड़ियों के बूते शिखर फेरेंगे संजू के अरमानों पर पानी

Tagged:

IPL 2023