VIDEO: बड़े टोपीबाज निकले जिमी नीशम, स्ट्राइक एंड पर बने रहने के लिए साथी खिलाड़ी की दे दी कुर्बानी

Published - 02 Jul 2022, 02:26 PM

jimmy neesham

न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने शुक्रवार को खेले गए टी20 ब्लास्ट मुकाबले के दौरान स्ट्राइक एंड पर बने रहने के लिए अपने साथ खिलाड़ी बल्लेबाज लुईस मैकमैनस के विकेट की कुर्बानी दे दी। जेम्स के इस मास्टरप्लान के फैंस जमकर वाहवाही कर रहे हैं। जिमी नीशम ने मुकाबले में गजब का मास्टरप्लान बनाया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो आइए एक नजर डालते हैं जिमी के मास्टरप्लान पर....

Jimmy Neesham ने स्ट्राइक एंड पर बने रहने के लिए उठाया ये कदम

Jimmy Neesham

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि लीसेस्टरशायर के गेंदबाज बेन माइक ने जिमी को एक यॉर्कर गेंद डाली, जिसपर जिमी ने साइड पर टैप किया। ऐसे में जिमी ने रन किया और खुद को स्ट्राइक साइड पर बनाए रखने के लिए टीममेट मैकमैनस को क्रीज पर ठहरने के लिए कहा और खुद दौड़ लगा दी।

इस दौरान लुईस मैकमैनस स्ट्राइक एंड पर ही खड़े रहे और जेम्स (Jimmy Neesham) दौड़ लगाकर स्ट्राइक पर पहुँच गए, तब लुईस ने दौड़ लगानी शुरू कर दी। वहीं, जेम्स स्ट्राइक एंड पर आ गए और आउट होने से बच गए, पर लुईस मैकमैनस को अपनी विकेट की कुर्बानी देनी पड़ी। इसके बाद अब जिमी नीशम के इस मास्टरप्लान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Jimmy Neesham का मास्टरप्लान भी नहीं दिला पाया टीम को जीत

Jimmy Neesham

जेम्स नीशम का मास्टरप्लान और लुईस मैकमैनस की कुर्बानी टीम को जीत दिलवाने में नाकाम रही। दोनों ने ये नेक काम इसलिए किया था क्योंकि नॉर्थम्पटनशायर को अंतिम पाँच गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी और ऐसे में जिमी का स्ट्राइक एंड पर रहना काफी जरूरी थी। नीशम ने ये मास्टरप्लान इसलिए बनाया क्योंकि वह शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 43 रन बना चुके थे। हालांकि इसके बाद भी जिमी की टीम को जीत नहीं हासिल हो पाया और उन्हें एक रन से मात खानी पड़ी।

Tagged:

Jimmy Neesham T20 blast 2022 Jimmy Neesham 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर