भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को काफी पंसद किया जाता है. वह जहां जाते हैं उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस का जनसैलाब उमड़ जाता है. शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबाल धोनी के गढ़ रांची में खेला गया.
इस मैच को देखने खुद धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह के साथ रांची स्टेडियम में पहुंचे थे. इस मैच के दौरान धोनी को बिग स्क्रीन पर दिखाया गया. जिसके बाद स्टेडियम धोनी-धोनी के नारे से गूंज उठा. इस नजारे को देखने के बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जिमी नीशम ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन उनकी दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. पहले टी-20 के दौरान रांची में भीड़ बेकाबू हो गई. जिसकी वजह एमएस धोनी रहे. इसी सिलसिले में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम से जब धोनी के प्रशंसकों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपने बयान से हर किसी का दिल जीत लिया. माही के बारे में बात करते हुए जिमी नीशम ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
''यह वास्तव में बहुत अच्छा एहसास है. आपको लगता है कि आप पर नजर रखी जा रही है. आपको बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते देखने के लिए वास्तव में कोई नहीं है. हर कोई वहां किसी और को देखने के लिए मौजूद था.''
होम ग्राउंड पर मैच देखने पत्नी के साथ पहुंचे धोनी
किसी भी खिलाड़ी स्पेशल मूमेंट होता है कि वह अपने लोकल फैंस के लिए खेले. धोनी खेलते हुए रांची के स्टेडियम से काफी प्यार मिला है. उनके फैंस का यह प्यार आज भी ऐसे ही बरकरार है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में संन्यांस लेने के बाद पहली बार अपनी पत्नी साक्षी सिंह के साथ मैच का लुफ्च उठाने पहुंचे.
इस दौरान कैमरान ने उन्हें बिग स्क्रीन पर दिखा दिया. जिसमें धोनी अपने चाहने वाले समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी का यह प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है.
MSD + Ranchi = 🤩
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
When the Ranchi crowd welcomed the legendary @msdhoni in style 😃👌#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/40FoEDudSv
यह भी पढ़ें: कप्तानी मिलने के बाद से मनमानी चला रहे हार्दिक पांड्या से छीनी जाएगी कैप्टेंसी, खुद कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ