भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको हमेशा काफी प्रभावित किया है. वे भारत की सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. वह हमेशा टीम को अहम मौकों पर विकेट चटका कर देती हैं. वहीं टीम की सीनियर खिलाड़ी होने के नाते झूलन अन्य खिलाड़ियों को गाइड भी बखूबी करती हैं. ऐसे में अब यह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ (Jhulan Goswami) अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज करने जा रही हैं. जोकि वाकई लाजवाब है.
Jhulan Goswami WC में बनेंगी सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी
आपको बता दें कि भारतीय अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 में, वूमेंस वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी. इस शानदार रिकॉर्ड से झूलन सिर्फ 4 विकेट दूर हैं. झूलन गोस्वामी ने अब तक 28 मुकाबले खेलकर 36 विकेट वनडे वर्ल्डकप में चटकाए हैं. ऐसे में फ़िलहाल वो भी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली सूची में चौथे स्थान पर हैं.
लेकिन उनसे ऊपर जो खिलाड़ी लिस्ट में शामिल हैं, वो इस समय एक्टिव नहीं है, ऐसे में झूलन आसानी से 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं. इस समय सबसे ज़्यादा विकेट वूमेंस वनडे वर्ल्डकप में लेने वाली खिलाड़ी लिन फुलस्टॉन हैं, जिन्होंने विश्वकप के 20 मुकाबलों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 24 मुकाबलों में 37 विकेट लेने वाली कैरोल हॉज हैं, जबकि तीसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ क्लेयर टेलर हैं. जिन्होंने 26 वनडे विश्वकप के मुकाबलों में 36 मर्तबा बल्लेबाज़ों को ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया है.
झूलन गोस्वामी का इंटरनेशनल करियर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मोस्ट सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2002 में की थी, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सबसे ज़्यादा इस तेज़ गेंदबाज़ ने भारतीय टीम को एकदिवसीय क्रिकेट में रिप्रेजेंट किया है.
झूलन गोस्वामी के अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो अब तक झूलन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 विकेट लिए हैं. वहीं इन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 195 एकदिवसीय मुकाबले अब तक खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 245 अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की बात करें, तो झूलन ने T20 इंटरनेशनल में अब तक 68 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 बार बल्लेबाज़ों को ऑउट कर पवेलियन भेजा है. बहरहाल , ऐसे में उम्मीद करते हैं कि झूलन गोस्वामी आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 में 4 विकेट लेकर, वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दें.