IPL से पहले झूलन गोस्वामी पर मेहरबान हुईं नीता अंबानी, मुंबई इंडियंस की सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL से पहले झूलन गोस्वामी पर मेहरबान हुईं नीता अंबानी, मुंबई इंडियंस की सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

Jhulan Goswami: भारत में इस साल वूमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WPL 2023) की मार्च में शुरू होने  जा रही हैं. जिसके लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर लगी हैं. इसके बाद पांच टीमों के लिए ऑक्शन से बीसीसीआई ने 4669.99 करोड़ रुपए की कमाई की. वूमेंस आईपीएल में बीसीसीआई मालामाल हो गया है.

ऐसे में यह टूर्नामेंट पुरूष IPL से कम नहीं होने वाला है. लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूर्व खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को WPL में  बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यह दोनों खिलाड़ी इस टीम के साथ जुड़कर पारीकी शुरूआत करने जा रहे हैं.

मिताली राज और Jhulan Goswami को WPL 2023 में मिली बड़ी जिम्मेदारी

jhulan goswami

भारतीय फैंस विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WPL 2023) की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि लोग पुरूष आईपीएल के महिला आईपीएल देखने के लिए भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यह इस लीग का पहला सीजन होगा. जिसे रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है.

भारतीय टीम की दो पूर्व महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और मिताली राज को वूमेंस में आईपीएल फ्रेंचाइजियां बड़ी जिम्मेदारी के लिए ऑफर कर रही हैं.

झूलन गोस्वामी WIPL 2023 में इस टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Jhulan Goswami

भारतीय महिला क्रिकेट टीम महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को संन्यास लेने के बाद WPL 2023 में बड़ी भूमिका में नजर आने वाली है. Espn Cricinfo की रिपोर्ट्स के अनुसार झूलन को मुंबई इंडियंस का मेंटॉर नियुक्त किया जा सकता है.

उनके पास भी क्रिकेट का काफी लंबा अनुभव है. उन्होंने अपनी धातक गेंदबाजी से टीम इंडिया कोई मैच जिताए हैं. उनता टी20 में रिकॉर्ड्स काफा शानदार है. उन्होंने . महिला टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 68 मैचों की 67 पारियों में 56 विकेट अपने नाम किया हैं. ऐसे में वह मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कारगार साबित हो सकती है.

मिताली राज WPL 2023 में अहमदाबाद की बनेंगी मेंटॉर 

Mithali Raj

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के अलावा बात करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WPL 2023) अहमदाबाद ने मेंटॉर और सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है. जो  इस टीम के साथ जुड़कर उन्हें पहला खिताब दिलाने में मद्द कर सकती है. टीम की जीत में मेंटॉर की भूमिका काफी अहम होती है.

वह अपने अनुभव कड़ फैसलों से टीम के स्थर का ऊंजा उठाने में मददगार साबित होता है.मिलाती राज भारतीय महिला टीम की दूसरी सचिन तेंदुलकर के नाम से जानी जाती थी. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने का उनको लंबा अनुभव है. उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स है. ऐसे में वह अहमदाबाद की टीम के साथ जुड़कर अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “टीम इंडिया चीटिंग से जीत जाएगी”, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही स्टीव स्मिथ का बेतुका बयान

Jhulan Goswami mithali raj मुंबई इंडियंस नीता अंबानी मिताली राज झूलन गोस्वामी IPL 2023 WPL 2023