INDW vs NZW: Jhulan Goswami ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में किया विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

Published - 10 Mar 2022, 06:45 AM

10 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें भारतीय सरकार ने नामचीन अवॉर्ड से किया सम्मानित, लिस्ट में महिला क्रिकेटर...

भारत और न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच हेमिल्टन में जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने खास उपलब्धि हासिल की है. टीम इंडिया की 'चकदा एक्सप्रेस' कही जाने वाली दिग्गज महिला खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैंसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन का लक्ष्य खड़ा है. वहीं गेंदबाजी के दौरान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने क्या इतिहास रचा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

झूलन गोस्वामी ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

 Jhulan Goswami world record in most wickets
PIC Credit- Twitter

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की दिग्गज महिला गेंदबाज ने केटी मार्टिन को 41 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है. अब आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजो की सूची में वो ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन की बराबरी कर ली है.

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) से पहले महिला वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी लिन फुलस्टन के नाम था. साल 1982 से 1988 के बीच वर्ल्ड कप में कुल 39 विकेट लिए थे. वहीं झूलन की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी इस मुकाबले में मार्टिन के तौर पर 39वां विकेट लिया है.

30 मैच खेलते हुए दिग्गज भारतीय महिला ने रचा ये इतिहास

 Jhulan Goswami

इसके साथ ही भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के पास इस रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ने का भी मौका है. 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यह रिकॉर्ड वो अपने नाम कर सकती है. उन्होंने ये कारनामा वर्ल्ड कप के 30 मैचों में किया है. वहीं टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सूजी बेट्स के तौर पर पहला झटका जल्दी लगा था.

पूजा वस्त्राकर ने शानदार थ्रो कर सूजी को 5 रन के निजी स्कोर पर रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद सोफी डिवाइन (35), अमेलिया केर (50) और एमी सैटरथवेट (75) की शानदार पारियों के दम पर विरोधी टीम ने भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है.

Tagged:

Jhulan Goswami ICC Women's World Cup 2022