मिताली राज के बाद झूलन गोस्वामी लेंगी क्रिकेट करियर से संन्यास! जानिए भारत के लिए कब खेलेंगी अपना आखरी मैच

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
मिताली राज के बाद झूलन गोस्वामी लेंगी क्रिकेट करियर से संन्यास! जानिए भारत के लिए कब खेलेंगी अपना आखरी मैच

Jhulan Goswami: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 10 सितम्बर से इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 मैच सीरीज खेलेगी. सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी है जिसमें टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गयी है. इस टीम में लम्बे समय बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की भी वापसी हुई है. लेकिन इसके बाद सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना का ऐलान कर दिया है. यह दौरा झूलन के करियर का आखिरी दौरा होगा.

इस दिन उतरेंगी आखरी बार टीम इंडिया की जर्सी में

Jhulan Goswami Jhulan Goswami

श्रीलंका के खिलाफ़ झूलन गोस्वामी को आराम दिया गया था. लेकिन आज घोषित इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में उनकी वापसी हुई है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ झूलन अपना फेयरवेल मैच खेलेंगी. हाल ही में मिताली राज के रिटायरमेंट के बाद अब जल्द ही वो भी संन्यास लेंगी जिसके लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है. झूलन के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर उन्होंने कुल 352 विकेट हासिल किए हैं.

Jhulan Goswami का क्रिकेट करियर

Jhulan Goswami

भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) विश्व क्रिकेट में काफी बड़ा नाम हैं. उन्हें सबसे सफल गेंदबाजों में गिना जाता है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट अपने नाम किये हैं. सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली खिलाड़ियों में से एक झूलन ने 201 वनडे मैचों में 252 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके अलावा उन्होंने 68 टी20 मैचों में भी 56 विकेट झटके है.

आईपीएल में हो सकती है वापसी

Jhulan Goswami Jhulan Goswami

हाल ही में ऐसी खबर सामने आ रही थी की अब पुरुष आईपीएल के साथ-साथ महिला आईपीएल की भी शुरुआत होने वाली है. यह टूर्नामेंट मार्च 2023 के आस-पास खेला जा सकता है. ऐसे में पूरी उम्मीद की जा रही है की वो (Jhulan Goswami) एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर सकती हैं. इसके अलावा उनके अपने घरेलू टीम के साथ एक खिलाड़ी या मेंटर के तौर में जुड़ने की खबर भी आ रही है.

इंग्लैंड के दौरे में भारतीय टीम को तीन टी20 मैच खेलने हैं. टी20 सीरीज के मैच (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) को खेले जाएंगे, जबकि वनडे होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे.
team india Jhulan Goswami Ind vs Eng