IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. इस सीजन में 74 मुकाबले खेले जाने हैं. लेकिन, अभी तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान आईपीएल में भाग ले रही 10 टीमों ने अपने-अपने लगभग 8 मुकाबले खेल लिए हैं.
इस दौरान तस्वीर थोड़ा बहुत साफ हो चुकी है कि कौन-सी 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. वहीं भारत की पूर्व खिलाड़ी ने IPL 2024 के टॉप-4 में प्रवेश करने वाली टीमों के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन टीमों के बारे में...
IPL 2024 के टॉप-4 में इन टीमों की होगी एंट्री
- IPL 2024 में फैंस को एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस दौरान कुछ टीमों में अच्छा प्रदर्शन किया है तो कुछ टीमों ने उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन किया है.
- इस सीजन RCB और MI जैसी बड़ी टीमें एक मैच जीतने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. वहीं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका में शीर्ष पर बनीं हुई है.
- IPL 2024 में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसके बाद फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?
- इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने अपनी राय रखते हुए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
Jhulan Goswami ने इन 4 टीमों को चुना
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में करीब से निगाहे बनाए हुई है. झूलन बंगाली कॉमेंट्री का हिस्सा है.
- इस बीच उन्होंने आईपीएल 2024 में टॉप-4 में पहुंचने वाली टीमा का चुनाव किया है. जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, हैदराबाद और मुंबई को चुना.
- उन्होंने एक्स पर अपनी राय रखते हुए लिखा, ''मैंने 39 रोमांचक मैच देखे. आईपीएल मे बिना किसी विशेष क्रम के अपनी शीर्ष 4 टीमों का खुलासा करने के लिए रोमांचित हूं.''
- उन्होंने फैंस की राय जानने के लिए पूछा की ''आपकी शीर्ष 4 टीमें कौन सी हैं? मुझे आपकी पसंद सुनना अच्छा लगेगा!''
Having witnessed 39 exhilarating matches in the @IPL, I'm thrilled to reveal my top 4️⃣ teams in no particular order:@rajasthanroyals, @KKRiders, @SunRisers, and @mipaltan
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) April 24, 2024
What's your top 4? I'd love to hear your picks! 🙌🏻#TATAIPL2024
IPL 2024 पॉइंट टेबल का हाल कुछ ऐसा है
- IPL 2024 की अंक तालिंका में राजस्थान की टीम 8 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि 10-10 अंकों के साथ केकेआर दूसरे और हैदराबाज तीसरे पायदान पर है.
- लखनऊ की टीम 8 में से 5 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है. CSK के 8 अंक है और अपने आप को टॉप-5 में बनाए रखा है.
- वहीं आरसीबी और पंजाब का बुरा हाल है. ये दोनों टीमों खराब प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है.