Jhulan Goswami ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। भारत देश में शुरुआत से ही पुरुष क्रिकेटरों को महिला क्रिकेटरों के मुकाबले ज्यादा सम्मान और दौलत- शोहरत दी जाती है। क्रिकेट को एक धर्म के तौर पर देखे जाने वाले देश में भी महिला और पुरुष क्रिकेटरों को लेकर मानक अलग-अलग है। 4 मार्च से आईसीसी महिला विश्वकप की शुरुआत होने वाली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने अब इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत में महिला क्रिकेट की दशा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपना दर्द जाहिर किया है।
Jhulan Goswami ने महिला क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात
झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। लगभग 20 सालों से झूलन इंडियन क्रिकेट को अपनी सेवाएं दे रही है। अब ये झूलन का 5वां वर्ल्डकप होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले झूलन ने क्रिकेट मंथली को दिए गए एक इंटरव्यू में भारत में महिला क्रिकेट के हालातों को लेकर चर्चा की है। झूलन ने कहा कि
"हमारे देश में जब भी कोई महिला आगे बढ़ती है या फिर कुछ भी अच्छा करती है, तो उनके ऊपर समाज द्वारा सवाल खड़े कर दिए जाते हैं। इसलिए मुझे अपने देश में महिलाओं के खेल को और ऊपर उठाना है। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। व्यक्तिगत रूप से मैंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन मेरे दिमाग में हमेशा ये चलता रहता है कि मैं और बड़ा क्या कर सकती हूं?"
हर हाल में वर्ल्डकप जीतने की जताई इच्छा
भारतीय महिला टीम ने आजतक एक भी वर्ल्डकप ट्रॉफी हासिल नहीं की है। अब भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड में होने वाले इस वर्ल्डकप को अपने नाम करने के लिए पुरजोर कोशिश में हैं। इसको लेकर महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने कहा कि
"मैं अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहती हूं, यह मेरा सपना है जिसे मैं सच करना चाहूंगी। मेरी टीम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस वर्ल्डकप में हमारे लिए हर मैच बेहद जरूरी होने वाला है।"
Jhulan Goswami का हो सकता है आखिरी वर्ल्डकप
पिछले महिला विश्वकप में टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब महिला विश्वकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान टीम से होने वाला है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी कप्तान मिताली राज और गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्डकप होने वाला है। इसके बाद ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से संभवतः सन्यास ले सकती है।