भारतीय मूल के खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का मान, टीम को विश्वकप में पहुंचाने के लिए विस्फोटक पारी खेल कनाडा को 31 रन से दिलाई जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jersey vs Canada

सोमवार यानी 27 मार्च को विंढोक के यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में जर्सी और कनाडा (Jersey vs Canada) के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफ़ायर प्ले ऑफ़ का तीसरा क्वालिफ़ायर मैच खेला गया। इस मैच को कनाडा की टीम ने 31 रन से जीत वर्ल्ड कप 2023 की ओर पहला कदम बढ़ाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान में 238 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में जर्सी टीम 47.5 ओवरों में 207 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

Jersey vs Canada: दत्ता-विजयारत्ना की जोड़ी ने मचाया तहलका

Jersey vs Canada

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की शुरुआत बिल्कुल वही अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज हारून जॉनसन 4 रन और परगट सिंह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद मैथ्यू स्पूर्स भी 6 रन का योगदान देकर आउट हो गए। ऐसे में श्रीमंत विजयारत्ना और निखिल दत्ता ने टीम की पारी को संभाला और तूफ़ानी अर्धशतक ठोका। श्रीमंत ने 63 रन की पारी खेली तो दत्ता ने 56 रन बनाए हैं।

साथ इन दोनों के बीच 100 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी भी हुई। जिसके बदौलत टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा। निखिल के अलावा श्रीमंत की ठाकर के साथ भी अच्छी पार्टनरशिप (91 गेंदों पर 62) हुई। जर्सी की ओर से चार्ल्स परचर्ड ने 3 विकेट निकाले। जूलियस सुमेरर और बेंजामिन वार्ड के हाथों 2-2 सफलता लगी जबकि एंथोनी हॉकिन्स एक खिलाड़ी का शिकार किया।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच रद्द होने के बाद ICC वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, अब ये 7 टीमें कर रहीं क्वॉलिफ़ाई

Jersey vs Canada: कनाडा की हुई शानदार जीत 

Jersey vs Canada

जवाब में कनाडा के गेंदबाजों के सामने जर्सी की टीम 50 ओवरों तक भी नहीं टिक सकी और 47.5 ओवरों में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, कनाडा ने 31 रनों से जीत शानदार जीत हासिल की। जॉश लॉरेनसन जर्सी की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उन्होंने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

निक ग्रीनवुड ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, इन दोनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। कनाडा के लिए जेरेमी गॉर्डन और साद बिन जफर ने 3-3, निखिल दत्ता ने 2 जबकि कलीम सना और परगट सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान ने बचाई अमेरिका की लाज, नामीबिया को 80 रनों से रौंदकर USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट

ICC ODI World Cup 2023