6,4,6,4,6,4,6,4,…. जर्सी नंबर 45 ने दिखाया रौद्र रूप, ओपनिंग करते हुए बना दिए 333 रन
Published - 27 Oct 2025, 03:10 PM | Updated - 27 Oct 2025, 11:36 PM
Table of Contents
वर्ल्ड क्रिकेट में जब भी जर्सी नंबर 45 का नाम फैंस के मन में सुनाई देता है तो हर किसी को पता है वह रोहित शर्मा का ही नाम लेते हैं। लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में एक और खिलाड़ी है जिसका जर्सी नंबर 45 था और उस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की तरह ही रनों का अंबार लगाया है।
वेस्टइंडीज की टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बल्लेबाजी करते हुए अपना रौद्र रूप दिखाया है और 333 रनों की शानदार पारी खेल डाली है। आखिर यह पारी उन्होंने कब और कहां खेली है चलिए आपको विस्तार से इस मुकाबले के बारे में बताते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ Chris Gayle के बल्ले से आया तूफान
वेस्टइंडीज की टीम के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) को हम उनकी T20 क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानते हैं। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि इस खिलाड़ी ने सिर्फ T20 नहीं बल्कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी अपने बल्ले से तूफान मचाया है।
हम उनकी जिस पारी की बात करने जा रहे हैं यह पारी T20 या वनडे क्रिकेट में नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में क्रिस गेल (Chris Gayle) के द्वारा खेली गई है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से 333 रन बना डाले हैं। यह कारनामा उन्होंने श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ किया है।
यह भी पढ़ें : चोट के चलते अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर श्रेयस अय्यर, RCB का ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा नंबर-4 की पोजीशन पर रिप्लेस
क्रिस गेल के बल्ले से देखने मिला तिहरा शतक
दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम के बीच साल 2010 में गॉल के मैदान पर खेला गया था, और इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 437 गेंद में 333 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी जिसमें 34 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 580 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया। वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 333 रन बनाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज एड्रियन बाराथ ने 50, डेरेन ब्रावो ने 58 ब्रैंडन नैश ने 64 रनों की पारी खेली।

ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 580 रनों के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 378 रनों पर सिमटी। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी करते हुए शेन शिलिंगफोर्ड ने चार विकेट हासिल किये। वहीं कीमार रोच ने तीन सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में फॉलो ऑन खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन ही बना सकी और इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर खत्म हुआ। क्रिस गेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W,W…… RCB के 49 का भी रिकॉर्ड तोड़ गई यह टीम, महज 35 रन पर हुई OUT, वनडे क्रिकेट की करवाई थू-थू….
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।