JER vs NAM: 30 मार्च को विंढोक में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफ़ायर प्ले ऑफ़ का छठा मुकाबला खेला गया। वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मैच में जर्सी और नामीबिया का आमना-सामना हुआ। जिसमें जर्सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 214 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में नामीबिया की टीम ने 32.1 ओवरों में दिए गए टारगेट को हासिल कर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
JER vs NAM: जर्सी ने दिए 214 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जर्सी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जॉनटी जेनर रहें। उन्होंने 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जॉश लॉरेनसन ने 42 रन, हैरिसन कार्लियान ने 12 रन, बेंजमिन वार्ड ने 13 रन और जूलियस समरौर ने 28 रन का योगदान दिया।
निक ग्रीनवुड (8), आसा ट्राइब (3), डॉमिनिक ब्लैमपीड (7) और जेक डनफ़ोर्ड (2) एक अंक का स्कोर बनाकर पवेलियन लौटे। चार्ल्स परचार्ड और एलियट माइल्स क्रमशः 14 और 1 रन पर नाबाद रहे। नामीबिया की तरफ से बेन शिकोंगो और रुबेन ट्रंपलमन तीन-तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज रहें। बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, कार्ल बर्केनस्टॉक और एरार्ड इरास्मस के हाथों एक-एक सफलता लगी।
JER vs NAM: नामीबिया ने दर्ज की शानदार जीत
जवाब में 214 रनों का पीछा करने के लिए उतरी नामीबिया की टीम ने 107 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। धाकड़ बल्लेबाज़ माइकल वैन लिंगेन ने नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 93 गेंदों पर 110 रन जोड़े। उनके आलवा एरार्ड इरास्मस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 87 गेंदों पर 88 रन बनाए।
जहां मध्यक्रम में इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी का नजराना पेश किया वहीं सलामी बल्लेबाज़ शॉन फ़ाउच और निकोलस डेविन बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। निकोलस 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो शॉन खाता खोले में ही नाकामयाब रहे। फ़ाउच का विकेट जूलियस समरौर के नाम रहा, जबकि चार्ल्स ने डेविन को आउट किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान ने बचाई अमेरिका की लाज, नामीबिया को 80 रनों से रौंदकर USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट