इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Jeo Root) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे. दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें कप्तान जो रूट ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. विंडीज के खिलाफ रूट ने 109 रन की पारी खेल विराट कोहली पीछे कर दिया है. रूट (Jeo Root) का टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान यह 39वां 50 से अधिक का स्कोर है. जबकि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कह दिया था.
Jeo Root ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 38 बार 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Jeo Root) तोड़ते हुए विराट से आगे निकल गये हैं. रूट का टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान यह 39 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. इस मामले में रूट विराट ले आगे निकल गए.
विराट कोहली को पिछले 2 सालों से टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कोई 50 रन से अधिक की पारी नहीं खेली है, मगर वह खेलते भी तो वह उनके इस खाते में नहीं जुड़ती, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज हारते ही कप्तानी छोड़ दी थी.
सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने टेस्ट कप्तान
61: ग्रीम स्मिथ
54: रिकी पोंटिंग
51: एलन बॉर्डर
43: मिस्बाह उल हक
41: क्लाइव लॉयड
39: जो रूट*
39: स्टीफन फ्लेमिंग
38: विराट कोहली
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस सूची में 8वें स्थान यानी सबसे नीचे नजर आ रहे हैं. विराट कोहली बतौर टेस्ट कप्तान क्रिकेट में 38 बार 50 से अधिक रन बनाए. विराट इस रिकॉर्ड को और भी बड़ा सकते थे, लेकिन पिछले दो-ढ़ाई सालों से उनका बल्ला शांत है. जिसकी वजह से वो बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. इस लिस्ट में केवल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Jeo Root) मात्र एक ऐसे खिलाड़ी है. जो बतौर टेस्ट कप्तान खेल रहे हैं. रूट इस के पास मौका कि वो बतौर कप्तान और अधिक 50 बना सकते हैं.