एशेज सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Jeo Root) की काफी किरकिरी हुई थी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच जीतने नहीं दिया था. इस हार की वजह से इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी खेलने से मना कर दिया था. उनका मानना था कि आईपीएल से उनकी टीम के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ सकता है.
वही इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने दो अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को जगह नहीं दी है. जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर अब अपने अंतिम मोड़ पर आ गया है. जिसपर जो रूट (Jeo Root) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं मिली जगह
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पहला मैच 8 मार्च से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है. जिसके लिए इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड ने कैरेबियाई टेस्ट दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें देश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के करियर खत्म होने की बात आग की तरह फैल गई. ऐसा माना जा रहा है कि इनका टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर है.
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों काफी अनुभवी गेंदबाज हैं. इन दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड की रीढ़ माना जाता है. क्योंकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए काफी लंबे समय तक बॉलिंग करते हुए टीम को मैच जीताए हैं, लोकिन अब उन्हें टीम से नजरअंदाज किया जा रहा है. क्या इन दोनों खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना करियर खत्म होने का संकेत देता हैं?
कप्तान Jeo Root ने दी ये सफाई
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. जिस पर जो रूट ने स्पष्ट किया है कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए खेल का सफर खत्म नहीं हुआ है. जो रूट (Jeo Root) ने कबूल किया है कि टेस्ट टीम में ना चुने जाने पर ब्रॉड और एंडरसन नाराज हो गए थे. रूट ने आईसीसी के हवाले से कहा
"मैंने एंडरसन और ब्रॉड दोनों से बात की है और वे निश्चित रूप से निराश और गुस्से में हैं, आप इसकी उम्मीद करेंगे. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि कोई भी यह नहीं कह रहा है कि दोनों खिलाड़ी के लिए यह क्रिकेट का अंत है. गर्मियों के सीजन में ब्रॉड और जिमी को टीम की ओर से खेलते हुए देखना प्रशंसकों को बहुत अच्छा लगेगा."