महिला बिग बैश लीग (WBBL) की शुरूआत होने वाली है. जिसकी अनाउंसमेंट आयोजकों ने बुद्धवार की है. इसी बीच युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को भारतीय फैंस खेलते हुए देख सकेंगे. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
Jemimah Rodrigues समेत ये भारतीय खिलाड़ी WBBL में खेलती हुए आएंगी नजर
32 साल की भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत की बात करें तो वो पहले सिडनी थंडर्स के लिए भी खेल चुकी हैं. लेकिन, 21 साल की जेमिमा का यह लीग में पहला सीजन होगा. इसके साथ ही इस लीग में टीम इंडिया की खिलाड़ी शेफाली वर्मा और राधा यादव भी खेलते हुए दिखाई देंगी. बता दें कि, इस लीग का आगाज 14 अक्टूबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट में शेफाली और राधा सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी.
इस बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने टीम की वेबसाइट पर कहा कि,
‘महिला बिग बैश लीग में खेलने से मुझे काफी अनुभव मिला है और यह बेहतरीन मंच है. नई टीम के साथ नया सत्र अच्छा रहने की उम्मीद है. मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहूंगी.’
फिलहाल इस लीग में हिस्सा लेने की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल नहीं हो सकेंगी. क्योंकि अभी तक वो अपने अंगूठे की इंजरी से उबर नहीं सकी हैं.
खिलाड़ियों ने लीग में हिस्सा लेने को लेकर जताई खुशी
तो वहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से से बात करते हुए कहा कि, ‘मेरा मुख्य उद्देश्य अच्छा क्रिकेट खेलना और उसका आनंद लेना होगा. मुझे पता है कि ऐसा करने पर ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगी.’ दरअसल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. जिसका हिस्सा जेमिमा नहीं थीं. लेकिन हाल ही में ‘द हंड्रेड ’ सीरीज में उन्होंने नार्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
इसके अलावा रेनेगेड्स के कोच साइमन हेलमोट ने बात करते हुए कहा कि,
‘जेमिमा रॉड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) काफी टैलेंटेड युवा क्रिकेटर हैं. जो 21 साल की उम्र में दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं. ब्रिटेन में ‘द हंड्रेड’ सीरीज में उसने बेहतरी प्रदर्शन किया था. वह हर मैदान पर तेजी से रन बना सकती है.’
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, कहा, ‘हरमनप्रीत का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने आप सब कुछ कहता है. वह मैच विनर हैं और पलक झपकते ही मैच का पासा पलट सकती हैं. उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता काफी काम आएगी.