महिला टी20 क्रिकेट में इन 3 खिलाड़ियों ने सबसे तेज 1 हजार रन बनाए, दिग्गज का नाम नहीं

Published - 09 Oct 2021, 07:46 PM

rodrigues t20

T20 क्रिकेट तो हमेशा से ही तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। अब चाहे वह पुरुष क्रिकेट हो या फिर महिला क्रिकेट तेजी से रन बनाने की जरूरत हर एक टीम को होती है। अब तो क्रिकेट की दुनिया में इतने बदलाव हो चुके हैं कि ना बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाना और भी आसान हो चुका है, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड के नजदीक कुछ ही पहुंच पाते हैं।

बता दें कि वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका पहला मैच ड्रा रहा था, इस मैच में शीर्षक्रम की बल्लेबाज महिला रोड्रिगेज ने नाबाद 49 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर जेमिमाह के अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 1000 रन पूरे हो गए, वो भी सबसे कम उम्र में। आज हम आपको उन महिला क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे कम उम्र में 1 हजार टी20 रन बनाए हैं।

इन महिला क्रिकेटरों के नाम है सबसे कम उम्र में हजार रन

3. मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)

meg t20

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की वर्तमान कप्तान और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज मेग लेनिंग ने अभी तक कुल 111 T20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2 शतक व 13 अर्धशतकों की मदद से 2914 रन बनाए हैं। बता दें कि इस दौरान उन्होंने स्ट्राइक रेट 115.63 व 35.97 की औसत से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 133 रन का उच्चतम स्कोर निकल चुका है। वैसे बता दें कि मेग वर्तमान में 29 वर्ष की है और जब उन्होंने अपने 1000 T20 रन पूरे किए थे तब उनकी उम्र 22 साल 2 दिन थी।

2. स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

taylo t20

वेस्टइंडीज की आलराउंडर खिलाड़ी स्टेफनी टेलर 2008 से अन्तराष्ट्रीय T20 मैच खेल रही हैं। जिन्होंने अभी तक कुल 111 मैच खेले हैं, जिनमें उनके खाते में 21 अर्धशतकों की मदद से 3121 रन दर्ज हैं। बता दें कि टेलर ने कुल 109 पारियों में बल्लेबाजी की है और 35.87 की औसत से रन बटोरे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं इन मैचों में इस स्पिन गेंदबाज ने इन मैचों की 87 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 98 विकेट झटके है। बता दें कि इस वक्त वो 30 साल की हैं और जब टी20 मैचों में उन्होंने 1 हजार का आंकड़ा पार किया था तब वो सिर्फ 21 साल और 111 दिन की थीं।

1. जेमिमाह रोड्रिगेज (भारत)

jemi t20

भारतीय क्रिकेट टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज टीम की आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। हम सभी ने उनका आक्रामक रूप द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी देखने को मिला। जेमिमाह ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अभी तक तीन सालों में ही 48 T20 मैच खेल चुकी हैं। इन मैचों में रोड्रिगेज ने 112.14 के स्ट्राइक रेट व 27.70 की औसत के साथ 1025 रन बनाए हैं।

इन रनों के लिए उन्होंने सबसे कम 41 पारियां ली हैं और साथ ही हजार का आंकड़ा पार करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बल्लेबाज बन गईं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रन की पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 21 साल व 32 दिन की उम्र में ही 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

Tagged:

टी20 क्रिकेट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.