IND vs SL: रातों-रात 34 साल के इस ऑलराउंडर की खुली किस्मत, दूसरे ODI में कप्तान ने कराई एंट्री, अब जीत पक्की

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jeffrey Vandersay , Wanindu Hasaranga , Sri Lanka Squad , IND vs SL

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 4 अगस्त को होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले एक स्टार ऑलराउंडर की किस्मत चमक गई है, जिसे सीधे 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जो दूसरे मैच की प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा बन सकता है।

IND vs SL वनडे सीरीज में अचानक मिली इस खिलाड़ी को जगह

  •  दरअसल भारत के खिलाफ( IND vs SL) सीरीज के दूसरे मैच से पहले  श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
  • पहला वनडे रोमांचक टाई के बाद, आज आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा आमने-सामने होंगे।
  • अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद डालते समय हसरंगा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा है।

टीम में हसरंगा की जगह कौन लेगा?

  • हसरंगा की जगह भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज के लिए जेफ्री वंडरसे को श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है।
  • 34 वर्षीय वंडरसे ने श्रीलंका के लिए आखिरी वनडे मैच इस साल जनवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
  • वंडरसे ने  लंका के लिए 22 वनडे मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 27 विकेट लिए है। साथ उनका बेस्ट स्कोर 4 विकेट लेकर 27 देना है। वही बैट से इस खिलाड़ी ने 22 मैचों में 111 रन बनाय है।

 हसरंगा की चोट से टीम पर आई मुसीबत

  •  हसरंगा के चोटिल होने से श्रीलंका ( IND vs SL) की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हो गई है।
  • क्योंकि उनके पास पहले से ही मथिशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और हैं नुवान तुषारा जैसे प्रमुख गेंदबाज चोटों के कारण श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं।
  • इसमें हसरंगा की अनुपस्थिति से उन्हें झटका लगा है।   हसरंगा ने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने भारतीय टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया।
  • विराट कोहली की पिटाई के बाद उन्होंने केएल राहुल आउट।  इसके अलावा हसरंगा ने रणनीतिक मौके पर कुलदीप यादव का विकेट भी लिया।

 IND vs SL अंतिम दो वनडे के लिए श्रीलंका टीम:

पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सादिरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेल्गे, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, असिथा फर्नांडो, जेफ्री वंडरसे, जेनिथ वेल्गे। कामिंदु मेंडिस, निशान मदुश्का, महीश तीक्षणा, ईशान मलिंगा।

ये भी पढ़ें : आखिरकार टीम इंडिया के इस खिलाड़ी अक्ल आई ठिकाने, सेलेक्टर्स के सामने टेके घुटने, घरेलू क्रिकेट खेलने को हुआ राजी

Wanindu Hasaranga IND vs SL Jeffrey Vandersay Sri Lanka Squad