12 साल बाद टेस्ट टीम में चमकी किस्मत को ठोकर मार रहे हैं Jaydev Unadkat!, अब तक बांग्लादेश के लिए नहीं हुए हैं भारत से रवाना

author-image
Rahil Sayed
New Update
12 साल बाद टेस्ट टीम में चमकी किस्मत को ठोकर मार रहे हैं Jaydev Unadkat!, अब तक बांग्लादेश के लिए नहीं हुए हैं भारत से रवाना

Jaydev Unadkat: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. वहीं 12 साल के लंबे समय के बाद अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में मौका मिला था. लेकिन वह इसके बावजूद पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए.

चटगांव टेस्ट से बाहर हुए Jaydev Unadkat

Jaydev Unadkat

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को टेस्ट टीम में 12 साल के बाद मौका मिला था. उन्होंने अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसके बाद उनादकट को टीम से ड्रॉप कर दिया गया और अब तक उनकी वापसी का कोई रास्ता नहीं था. लेकिन मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया.

ग़ौरतलब है कि जयदेव पहले टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ पाए. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, उनादकट को अभी तक वीजा की दिक्कत आ रही है. उन्हें अब तक वीजा पेपर्स नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह मंगलवार (13 दिसंबर) तक राजकोट में ही थे. वहीं जयदेव ने अपना आखिरी मैच भारत के लिए साल 2019 में निदहास ट्रॉफी में खेला था.

भारत का तीनों फॉर्मेट में कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

Jaydev Unadkat

31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों प्रारूपों में अब तक प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट, 7 वनडे और 10 T20 मुकाबले खेले हैं. हालांकि उनादकट अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक भी विकेट नहीं ले पाए.

वहीं वनडे में उनके नाम 8 विकेट हैं जबकि T20 में उन्होंने 14 विकेट झटके हैं. उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश पहुंच जाएंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: भारत 85 रन पर 3 विकेट खोकर कर रहा संघर्ष, राहुल-कोहली लौटे पवेलियन, पंत ने शुरू की आतिशी बल्लेबाजी

indian cricket team bangladesh cricket team Jaydev Unadkat BAN vs IND BAN vs IND 2022 BAN vs IND 1st Test 2022