"इसको तो मैं गली क्रिकेट में भी ना लूं", 12 साल बाद Jaydev Unadkat को टेस्ट टीम में मिला मौका, तो भड़के फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jaydev Unadkat troll after comeback in test team

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच वनडे सीरीज के बाद 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया वनडे सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट सीरीज में हर हाल में कब्जा जमाना चाहेगी. लेकिन टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को मोहम्मद शमी के रूप में बड़ी झटका लगा था.

क्योंकि शमी कंधे की चोट वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. वहीं अब उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को 12 साल बाद टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उनके सिलेक्शन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ती दर्ज करा रहे हैं.

शमी की जगह Jaydev Unadkat को मिला मौका

Jaydev Unadkat

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके विकल्प के तौर पर घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) चुना है.जयदेव की रेड बॉल के साथ 12 साल बाद टीम इंड़िया में वापसी होने जा रही है.

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका खिलाफ 26 दिसंबर साल 2010 में खेला था. उसके बाद से अब बांग्लादेश की धरती पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर उनके सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं. फैंस का मानना है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट भले ही अच्छी गेंदबाजी की हो, लेकिन टेस्ट में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. फैंस लगातार ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

टेस्ट सीरीज में शामिल करने पर भड़के फैंस

https://twitter.com/NoOne_Knowz/status/1601449513419673600

https://twitter.com/Swagger_babu/status/1601438163959889920

यह भी पढ़ें: “अब हुई ना भूखे शेरों की वापसी”, कुलदीप यादव और ईशान को प्लेइंग-XI में देख खुशी से झूम उठे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन

Mohammed Shami Jaydev Unadkat BAN vs IND BAN vs IND 2022